ind-vs-sl-1st-test-thats-how-ravindra-jadeja-gets-warm-welcome-having-reached-at-hotel-video

रविंद्र जडेजा ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में 150 से अधिक रन बनाए और 9 विकेट चटकाए।

    Loading

    नई दिल्ली, भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka 1st Test Match) के बीच मोहाली (Mohali) में पहला टेस्ट मैच खेला गया। पहले टेस्ट मैच में भारत ने श्रीलंका को करारी शिकस्त दी है। पहले टेस्ट मैच में भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कमाल कर दिखाया। उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए और फिर अपनी गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। रविंद्र जडेजा ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में 150 से अधिक रन बनाए और 9 विकेट चटकाए। टेस्ट मैच के इतिहास में ऐसा करने वाले जडेजा (Ravindra Jadeja) पहले खिलाड़ी बन गए है। 

    श्रीलंका को शिकस्त देने के बाद भारतीय टीम जब होटल पहुंची, तब रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का खास अंदाज में स्वागत किया गया। भारतीय खिलाड़ी ने भी इसमें चार चांद लगा दिए। 

    दरअसल, मैच खत्म होने के बाद होटल स्टाफ ने जडेजा (Ravindra Jadeja) के स्वागत के लिए केक का इंतजाम किया हुआ था। वहीं, सभी खिलाडियों और होटल स्टाफ ने तालियों के साथ जडेजा का स्वागत किया। वहीं, बाकि खिलाडी दूर खड़े थे। कोरों प्रोटोकॉल के कारण सभी लोग दूर खड़े थे। लेकिन, यह स्वागत खास रहा। 

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देख सकते है कि, जडेजा (Ravindra Jadeja) पहले केक कट करते है। जडेजा ने केक काटा और उन्होंने तालियां बजा रहे साथियों का अभिवादन स्वीकार किया, उनका शुक्रिया अदा किया। इसके बाद कोच राहुल द्रविड़ और बाकी खिलाड़ी केक के नजदीक आए।