IND vs SL ODI Series jasprit-bumrah-out-of-sri-lanka-odi-series-bcci-decision-india-vs-sri-lanka-odi-series

    Loading

    नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka ODI Series) के बीच 10 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने वाली है। इस सीरीज से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। चोट के बाद वापसी कर रहे तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) वनडे सीरीज़ से बाहर हो गए हैं। बुमराह को पहले वनडे टीम में शामिल किया था। लेकिन, अब उन्हें सीरीज से बाहर किया गया है। 

    भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच 10 जनवरी को गुवाहाटी में पहला वनडे मैच खेला जाने वाला है। बीसीसीआई द्वारा 3 जनवरी को वनडे टीम में बदलाव किया गया था, तब जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को वनडे टीम में शामिल किया था। लेकिन, अब वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए उन्हें श्रीलंका सीरीज से बाहर किया गया है। बता दें कि ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट की वजह से चोटिल हैं और उनके वर्ल्ड कप में शामिल होने पर भी संशय बरकरार है।

    मालूम हो कि भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) सितंबर 2022 से मैदान से दूर हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गयी घरेलू टी20 सीरीज में बुमराह नज़र आए थे। सके बाद वह चोट की वजह से टीम से बाहर ही रहे, जसप्रीत बुमराह ने एशिया कप, टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में हिस्सा नहीं लिया था।

    वनडे सीरीज का शेड्यूल: 

    • 10 जनवरी- पहला वनडे, गुवाहाटी, दोपहर 1.30 बजे
    • 12 जनवरी- दूसरा वनडे, कोलकाता, दोपहर 1.30 बजे
    • 15 जनवरी- तीसरा वनडे, तिरुवनंतपुरम, दोपहर 1.30 बजे

    वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड:

    टीम इंडिया:

    रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली, शुभमन गिल, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक। 

    श्रीलंका:
    दासुन शनाका (कप्तान), नुवानिडु फर्नांडो, आविष्का फर्नांडो, अशेन बंडारा, पथुम निसंका, धनंजय डिसिल्वा, चरित असलंका, चामिका करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), दिलशान मदुशंका, प्रमोद मदुशन, डुनिथ वेलालेज, जेफरी वेंडरसे, कासुन राजिथा, लाहिरू कुमारा और महीष तीक्ष्णा।