Rohit Sharma
File Photo

रोहित शर्मा अपने करियर का 400वां इंटरनेशनल मैच खेलने वाले हैं।

    Loading

    नई दिल्ली, भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka 2nd Test Match) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 12 मार्च को बेंगलुरु (Bangalore) में खेला जाना है। यह मैच भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए काफी खास रहने वाला है।

    दरअसल, रोहित शर्मा अपने करियर का 400वां इंटरनेशनल मैच (400th International Match) खेलने वाले हैं। इसी के साथ वह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni), राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के खास क्लब में शामिल हो जाएंगे।

    श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलने मैदान पर उतरते ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 400 मैच पूरे कर लेंगे। वहीं, वह ऐसा करने वाले 9वें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे।

     

    भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर है। सचिन ने अपने करियर में 664 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी ने 538, राहुल द्रविड़ 509, विराट कोहली 457, मोहम्मद अजहरुद्दीन 433, सौरव गांगुली 424, अनिल कुंबले 403 और युवराज सिंह ने 402 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

    रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के करियर की बात करें तो, उन्होंने अब तक 44 टेस्ट, 230 वनडे और 125 टी20 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 3076, 9283 और 3313 रन बनाए हैं। इसके अलावा रोहित शर्मा के नाम पर वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है।