
नई दिल्ली: वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले (IND vs WI 1st ODI) में टीम इंडिया (Team India) ने शानदार प्रदर्शन किया और जीत दर्ज की। इस मुकाबले में भारत के सलामी बल्लेबाज कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और शुभमन गिल (Shubhman Gill) ने इंडिया को दमदार शुरुआत दी। भारत की ओर से कप्तान शिखर धवन ने शानदार 97 रन बनाए, जबकि शुभमन गिल ने भी 64 रनों की पारी खेली। हालांकि, इस मैच में शुभमन गिल ने जिस तरह से अपना विकेट गंवाया। उसे देखकर फैंस के अलावा एक्सपर्ट्स भी काफी नाराज हैं।
दरअसल, ये सब हुआ शुभमन गिल के कैजुअल अप्रोच की वजह से। जब वह रन पूरा करने के लिए तेजी से नहीं दौड़े और अपना विकेट खो बैठे। वह टीम इंडिया की पारी के 18वें ओवर में आउट हुए। इस ओवर में जब शुभमन गिल ने मिडविकेट की तरफ हल्का-सा शॉट खेला और रन लेने के लिए दौड़ पड़े।
Direct hit from @nicholas_47, and @ShubmanGill perishes. Big blow.
Watch the India tour of West Indies LIVE, exclusively on #FanCode 👉https://t.co/RCdQk12YsM@windiescricket @BCCI#WIvIND #INDvsWIonFanCode pic.twitter.com/rfZXKlAnAF
— FanCode (@FanCode) July 22, 2022
शिखर धवन ने तो तेज़ी से रन पूरा किया, लेकिन शुभमन गिल ने यहां थोड़ी ढिलाई दिखाई और रन आउट हो गए। वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने डायरेक्ट हिट मारकर उन्हें पवेलियन वापस पहुंचा दिया। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर लोगों ने शुभमन गिल को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
Shubman Gill – Lazy elegance and Lazy running between the wicket.
— Harminder (@21harminder) July 22, 2022
शुभमन गिल की लापरवाही को देखकर कुछ फैन्स ने लिखा कि ये तो स्कूल बॉय की तरह है, जो ढंग से दौड़ नहीं पा रहा है। जबकि कुछ फैन्स ने लिखा कि अगर उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलना है तो ज्यादा फोकस रहना पड़ेगा।
@ShubmanGill making a school boy error of casually taking the single and not expecting the fielder to throw at his end… great pick up and throw by @nicholas_47
Sad ending to a great innings.. missed out on an easy century and possibly a huge score.#IndvsWI #WIvsIND #WIvIND
— Ronak Kapadia (@ronak_kapadia) July 22, 2022
That's LAZY from Shubman Gill..
if he wants to play for India, he should be more focussed 🤷
— Why that (@HeeZG0n3) July 22, 2022
अब अगर मैच की बात करें तो, टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 308 का स्कोर बनाया। जहां भारत की ओर से कप्तान शिखर धवन ने 97 रनों की पारी खेली। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम ने भी अपना दम दिखाया और 305 रन बना दिए।
यह मुकाबला आखिरी ओवर तक गया, जहां वेस्टइंडीज को जीत के लिए 15 रनों की जरूरत थी, भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने गेंदबाजी की और मैच को बचा लिया। टीम इंडिया ने इस मुकाबले में 3 रनों से जीत दर्ज की और इस सीरीज में 1-0 से बढ़ हासिल कर ली है।