Rohit Sharma vs West Indies
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। जहां, आज यानी 06 अगस्त को सीरीज का चौथा (IND vs WI 4th T20) मुकाबला अमेरिका (America) में खेला जाएगा। यह मैच फ्लोरिडा के लॉडरहिल में स्थित सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क में होगा। ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश रहेगी कि, यह मुकाबला जीतकर सीरीज पर आसानी से कब्जा कर सके। वहीं निकोलस पूरन की अगुवाई वाली टीम वेस्टइंडीज इस मैच को जीतकर सीरीज में बने रहना चाहेगी।

    भारत और वेस्टइंडीज के चौथे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)का खेलना तय नहीं है। दरअसल, तीसरे टी20 मुकाबले के दौरान कप्तान रोहित शर्मा पीठ में ऐंठन के चलते पांच बॉल खेलकर ही रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। हालांकि, रोहित ने बाद में अपनी चोट को लेकर कहा था, ‘फिलहाल, यह ठीक है। हमारे पास अगले गेम तक कुछ दिन हैं, उम्मीद है कि मैं ठीक हो जाऊंगा।’ 

    ऐसे में अब देखना ये होगा कि, रोहित शर्मा इस मुकाबले के लिए फिट हो पाए हैं या नहीं। वैसे भी आगामी एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर रोहित पूरी तरह फिट होकर ही मैदान पर उतरना चाहेंगे। रोहित यदि चौथा टी20 नहीं खेलते हैं, तो उनकी जगह ऋषभ पंत भारत की अगुवाई करते नज़र आ सकते हैं। 

    टीम इस प्रकार- 

    भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह। 

    वेस्टइंडीज: निकोलस पूरन (कप्तान), शमराह ब्रूक्स, ब्रैंडन किंग, रोवमैन पॉवेल, कीसी कार्टी, काइल मेयर्स, जेसन होल्डर, गुडाकेश मोती, कीमो पॉल, शाई होप, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, जेडन सील्स।