india-and-australia-t20 series full-squad-and-ind-vs-aus-full-schedule-for-t20i-series

    Loading

    नयी दिल्ली: भारतीय टीम एशिया कप (Asia Cup 2022) में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। वहीं, अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022)  खेला जाने वाला है। इस टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है। भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia T20 Series) के बीच 20 सितंबर से तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए दोनों टीमों का ऐलान हो गया है। वहीं, आज हम आपको बताने जा रहे है इस सीरीज का पूरा शेड्यूल 

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 20 सितंबर से शुरू होने वाली सीरीज का आखिरी मैच 25 सितंबर को खेला जाने वाला है। इस सीरीज का दूसरा मैच 23 सितंबर को खेला जाएगा। सभी मैच भारतीय समय के अनुसार शाम साढ़े 7 बजे से शुरू होंगे। 

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला पहला टी20 मैच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच शुक्रवार 23 सितंबर को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने वाला है। वहीं, इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच रविवार 25 सितंबर को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। 

    इंडिया 

    रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मो। शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर और जसप्रीत बुमराह।

    ऑस्ट्रेलिया 

    एरोन फिंच (कप्तान), स्टीव स्मिथ, टिम डेविड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर, कैमरोन ग्रीन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, केन रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क और एडम जैम्पा।