India and Pakistan Reserve Day today, the next match will start from here, know where the IND vs PAK Super-4 match was held yesterday.

Loading

-विनय कुमार

ACC ODI Asia Cup, 2023 के Super-4 मुकाबले के दौर में बीते रविवार, हमेशा की तरह बहुप्रतीक्षित और सबसे ज्यादा दीवानगी और जोश के साथ देखा जाने वाला मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान का मैच बीते रविवार, 10 सितंबर को श्रीलंका के आर प्रेमदासा क्रिक्रेट स्टेडियम में आरंभ तो हुआ, पर बारिश की वजह से मैच आधा भी खेला जा सका। अब आज रिज़र्व डे पर इस रोमांचक मुकाबले का मैच वहीं से आगे खेला जाएगा, जहां कल ठहर गया था।

गौरतलब है कि रविवार को पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले बोलिंग चुनी। पहले बल्लेबाज़ी करने मैदान में उतरी भारत की टीम ने बेहतरीन शुरुआत की। पाकिस्तान के सबसे खतरनाक गेंदबाज कहर जाने वाले शाहीन शाह अफ़रीदी को जमकर धोना शुरू किया। सलामी बल्लेबाज़ों की कोरी रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने मिलकर शतकीय साझेदारी निभाई। दोनों ने पाकिस्तान को अपना रौद्र रूप दिखाते हुए जमकर चौके और छक्के भी जड़े। रोहित शर्मा ने 49 गेंदों में 6 चौके 4 छक्कों की मदद से 56 रन बनाए और शुभमन गिल ने 52 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 58 रन बनाए। फिलहाल क्रीज़ पर विराट कोहली 8* रन और केएल राहुल 17* रन पर खेल रहे  हैं।

भारत एक विशाल स्कोर की तरफ़ अपना काफ़िला बढ़ा रहा था कि बारिश ने खलल डाल दिया। मैच ठहरने तक भारत का स्कोर 24.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन हैं।

आपको बता दें कि पाकिस्तान के जिस सबसे खतरनाक तेज़  गेंदबाज शाहीन शाह अफ़रीदी के ज्यादातर पहले ओवर में विकेट चटकाने का रिकॉर्ड रहा है। वह भारतीय ओपनर्स ने फुस्स  कर दिया। यही नहीं, अब तक दुनिया के किसी भी बल्लेबाज़ ने अफ़रीदी की गेंदबाज़ी के पहले ओवर में छक्का नहीं लगाया था, पर रोहित शर्मा ने अफरीदी के पहले ओवर में छक्का ठोक कर एक नई मिसाल कायम कर दी। और, जब तक क्रीज़ पर रहे पाकिस्तानी गेंदबाजों के परखच्चे उड़ा दिए।

आज अगर मौसम ठीक रहा, तो भारत और पाकिस्तान  के बीच रुका हुआ यह मैच 24.1 ओवर बाद से आरंभ होगा। विराट कोहली और केएल राहुल को भारत के स्कोर को एक विराट रूप देने के लिए थोड़ी देर पिच पर सेट होना होगा। जिसके बाद पूरी उम्मीद की जा रही है कि भारतीय टीम आज पाकिस्तान को जबरदस्त धोबी पछाड़  देगी।

आज के खेल के बाद कल, 12 सितंबर को भारत को शेड्यूल के मुताबिक श्रीलंका के खिलाफ खेलना है। यानी, लगातार तीन दिन खेलेगी टीम इंडिया। 

India vs Pakistan Asia Cup, 2023 Super-4 Match Playing-XI

भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (Rohit Sharma Captain), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

फखर जमां , इमाम-उल-हक, बाबर आजम (Babar Azam Captain), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन शाह आफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।