
विनय कुमार
नई दिल्ली. भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच तीसरा मैच मंगलवार, 8 अगस्त को Providence Stadium, Georgetown, Guyana के मैदान में खेला गया। वेस्ट इंडीज़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी ली। 5 विकेट के नुकसान 159 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 160 रनों का टारगेट दिया।
जीत के लिए मिले 160 रनों के टारगेट को भारतीय टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 13 गेंद शेष रहते 17.5 ओवर में हासिल कर लिया। कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya Captain WI vs IND T20I Series, 2023) ने छक्का लगाकर मैच जीत लिया। वे 15 गेंदों में एक छक्का और एक चौके की मदद से 20* रन पर नाबाद रहे। भारत और वेस्ट इंडीज़ की यह सीरीज अब तक खेले गए 3 मैचों के बाद 5 मैचों की सीरीज में 2-1 पर आ गई।
IND vs WI 3rd T20I Guyana | Suryakumar Yadav’s 44-ball 83 guides India to seven-wicket win over West Indies. India trail 1-2 in five-match series.
(Pic Source: BCCI) pic.twitter.com/f1uOOdAanM
— ANI (@ANI) August 8, 2023
भारत की तरफ़ से सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 44 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से 83 रनों की शानदार पारी खेली। तिलक वर्मा ने 37 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 49* रन बनाए। सूर्यकुमार यादव को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए इस मैच का WI vs IND 3rd T20I Player of The Match चुना गया।
गौरतलब है कि इस सीरीज में अब तक खेले गए 3 मैचों में से 2 में वेस्ट इंडीज़ ने लगातार जीत हासिल की थी। वेस्ट इंडीज़ का इस सीरीज में विजय रथ भारत ने तीसरे मैच में रोक दिया।
आपको याद दिला दें कि इस ताज़ा सीरीज के 3 अगस्त को Brian Lara Stadium, Tarouba Trinidad, में खेले गए WI vs IND 1st T20I Match, 2023 में वेस्ट इंडीज़ ने 4 रनों से जीत हासिल की थी। तो, बीते रविवार, 6 अगस्त को Providence Stadium, Georgetown, Guyana meine खेले गए WI vs IND 2nd T20I Match, 2023 में वेस्ट इंडीज़ ने 2 विकेट से बाज़ी मारी।
तीसरे मैच में दोनों देशों की प्लेइंग इलेवन-
West Indies की प्लेइंग इलेवन
काइल मायर्स, ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), रोस्टन चेस, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय
India की प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार