India-England T20 International series 50% crowd allowed in Ahmedabad Narendra Modi Stadium

  • बचे तीन मैच में दर्शकों की नो-एंट्री
  • टिकट के पैसे दर्शकों को होंगे रिफंड
  • 16 , 18 और 20 अप्रैल को खेले जाएंगे मैच
  • नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे

Loading

अहमदाबाद: देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर फिर से शुरू हो गया है। नए संक्रमितों की संख्या रोजाना रिकॉर्ड बना रही है। जिस तरह से नए मामले सामने आ रहे हैं, उसके बाद देश में पिछले साल की तरह फिर से सख्ती करना शुरू कर दिया है। जिसका असर क्रिकेट पर भी पड़ने लगा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) ने भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच होने वाले बचे तीन टी-ट्वेंटी मैच में बिना दर्शकों के साथ कराने का निर्णय लिया है। 

देश के अन्य राज्यों की तरह गुजरात में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 890 नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक व्यक्ति की मौत हुई है। इसी के साथ 594 लोगों ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं। राज्य में अभी 4,717 सक्रिय मामले हैं।कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित अहमदाबाद शहर है, जहां कुल मामलों के 25 प्रतिशत मामले हैं। 

कुल पांच टी-ट्वेंटी मैच खेले जाने हैं 

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले टी-ट्वेंटी सीरीज में कुल पांच मैच खेले जाने वाले हैं। सीरीज के खेले पहले दो मैचों को भारत और इंग्लैंड ने एक-एक जीता हुआ है। वहीं बचे हुए तीन मैच 16 , 18 और 20 अप्रैल को खेले जाने वाले हैं। लेकिन अब इन मैचों में दर्शक नहीं होंगे। मैच देखने के लिए जिन लोगों ने टिकट लिया है एसोसिएशन उन्हें टिकट के पैसे रिफंड करेगा। 

तीनों फॉर्मेट पर खेली जाएगी सीरिज 

इंग्लैंड अपने भारतीय दौरे पर टेस्ट, टी-ट्वेंटी और एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलने वाली है। अभी तकके दोनों टीमों के बीच चार टेस्ट मैच की सीरीज खेल चुका है। जिसमें भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 3-1 से हराया था। अभी  टी-ट्वेंटी सीरीज खेली जारही है। इसके बाद पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में एकदिवसीय सीरीज के तीन मैच खेले जाएंगे।