
साउथम्पटन. भारत ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के दूसरे दिन शनिवार को यहां लंच तक दो विकेट पर 69 रन बनाये। रोहित शर्मा (34) और शुभमन गिल (28) ने पहले विकेट के लिये 62 रन जोड़कर भारत को अच्छी शुरुआत दिलायी, लेकिन ये दोनों एक रन के अंदर पवेलियन लौट गये।
लंच के समय कप्तान विराट कोहली छह रन पर खेल रहे थे जबकि चेतेश्वर पुजारा ने 24 गेंदों का सामना करने के बावजूद अभी अपना खाता नहीं खोला है। न्यूजीलैंड की तरफ से काई जैमीसन और नील वैगनर ने एक-एक विकेट लिया है।
India 69/2 in 28 overs at Lunch on Day 2 against New Zealand.#WTCFinal21
— ANI (@ANI) June 19, 2021
बारिश के कारण पहले दिन का खेल नहीं हो पाया था। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने सुबह टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। भारत ने पहले से तय की गयी अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। (एजेंसी)