
मोहाली: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 1st ODI Series) के बीच 3 वनडे मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला का पहला मैच मोहाली में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने टॉस (Toss) जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
आज मोहाली (Mohali) के मैदान में भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल कर रहे हैं और रविंद्र जडेजा इस मैच में उनके उपकप्तान बनाए गए हैं।
Toss news from Mohali 📰
KL Rahul calls it right and India have opted to field in the first ODI🏏
Ashwin makes a comeback for the hosts 👀
INDvAUS 📝: https://t.co/xqH2x8bg3q pic.twitter.com/0b77wYqmjq
— ICC (@ICC) September 22, 2023
आज इस मैच में ईशान किशन और शुभमन गिल पाली की शुरुआत करेंगे। वहीं सूर्यकुमार यादव के साथ-साथ वाशिंगटन सुंदर और रविचंद्रन अश्विन को भी टीम में जगह दी गई है।
वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम की कप्तानी पैट कमिंस (Pat Cummins) कर रहे हैं। आज पैट कमिंस ने अपने युवा खिलाड़ी मैट शॉर्ट को एक दिवसीय मैच में डेब्यू करने का मौका दिया है। वह ट्रेविस हेड के घायल होने की वजह से टीम में शामिल किए गए हैं। इस मैच में एलेक्स कैरी को आराम दिया गया है, जिसके चलते जोश इंगलिस विकेटकीपर की भूमिका में होंगे।
केएल राहुल ने कहा कि यह लक्ष्य का पीछा करने का एक अच्छा मैदान है। जाहिर तौर पर हमें कुछ बिंदुओं पर ध्यान देने की और पिच टिकने और बेहतर करने की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया अच्छी और प्रतिस्पर्धी टीम हैं और उनके खिलाफ खुद को चुनौती देना अच्छा लगता है।
भारत की टीम: 1 इशान किशन, 2 शुबमन गिल, 3 श्रेयस अय्यर, 4 सूर्यकुमार यादव, 5 केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), 6 रवींद्र जड़ेजा, 7 वाशिंगटन सुंदर, 8 आर अश्विन, 9 शार्दुल ठाकुर, 10 मोहम्मद शमी, 11 जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलिया की टीम: 1 डेविड वार्नर, 2 मिशेल मार्श, 3 स्टीवन स्मिथ, 4 मार्नस लाबुशेन, 5 कैमरून ग्रीन, 6 जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), 7 मार्कस स्टोइनिस, 8 मैथ्यू शॉर्ट, 9 पैट कमिंस (कप्तान), 10 सीन एबॉट, 11 एडम ज़म्पा।