
इंदौर. भारत और आस्ट्रेलिया (IND vs AUS 2nd ODI) के बीच रविवार को इंदौर (Indore) में वनडे सीरिज का दूसरा मुकाबला खेल जा रहा है। आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने कंगारू खिलाडी के सामने 399 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है। अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 400 रन बनाने पड़ेंगे। भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाए। वहीं, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने अपने अर्धशतक बनाया।
Innings break!#TeamIndia post 399/5, their highest total in ODIs against Australia 👏👏
💯s from Shreyas Iyer & Shubman Gill
72* from Suryakumar Yadav
52 from Captain KL RahulScorecard ▶️ https://t.co/OeTiga5wzy#TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/jx0UbtB13r
— BCCI (@BCCI) September 24, 2023
भारत की तरफ से शुभमन गिल ने 97 गेंदों पर चार छक्कों और छह चौकों की मदद से 104 रन बनाए जबकि अय्यर ने 90 गेंद पर 105 रन की पारी खेली जिसमें 11 चौके और तीन छक्के शामिल हैं। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी की। ओपनिंग करने आए रुतुराज गायकवाड़ ने 8 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपने पारी में दो चौके लगाए। वहीं, ईशान किशन 18 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए।
जबकि कप्तान केएल राहुल (38 गेंद पर 52 रन, तीन चौके, तीन छक्के) और सूर्यकुमार यादव (37 गेंद पर नाबाद 72 रन, छह चौके, छह छक्के) ने अर्धशतक बनाकर भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अपना अहम योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कैमरन ग्रीन ने दो विकेट लिए लेकिन इसके लिए उन्होंने 103 रन खर्च किए। जोश हेज़लवुड और सीन एबॉट को एक एक विकेट मिला।