File Photo
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (IND vs AUS T20 Series) का आखिरी मुकाबला आज यानी 25 सितंबर को हैदराबाद में खेला जाना है। इस सीरीज में भारतीय टीम (Team India) और ऑस्ट्रेलिया टीम दोनों 1-1 से बराबरी पर हैं। पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को चार विकेट से हराया था, जबकि दूसरे मैच में भारत ने छह विकेट से जीत दर्ज की थी। ऐसे में अब तीसरा मैच निर्णायक होने वाला है, जो काफी रोमांचक भी साबित हो सकता है। 

    ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया दोनों ही इस मुकाबले को जीतने की पूरी कोशिश करेंगी, क्योंकि जो भी यह मुकाबला जीतेगी, वह टी20 सीरीज पर कब्जा जमा लेगी। हालांकि, भारतीय टीम के गेंदबाज चहल-हर्षल की फॉर्म चिंताजनक है। ऐसे में इस मुकाबले में सबकी निगाहें इन्हीं पर होंगी। भारतीय टीम टी20 विश्व कप से पहले इन दोनों गेंदबाजों को फॉर्म में वापसी करते हुए देखना चाहेगी। तो चलिए अब जानते हैं इस मुकाबला को कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं…

    कब होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला?

    टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया पहला टी20 मैच आज 20 सितंबर को होगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे खेला जाएगा। जबकि टॉस शाम 6:30 बजे होगा।

    कहां होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच?

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में खेला जाएगा।

    भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच कहां देख सकते हैं? 

    भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच का प्रसारण स्टार नेटवर्क पर किया जा रहा है, ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर लाइव मैच देखा जाएगा। जबकि लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर होगी।

    दोनों टीमें इस प्रकार है-  

    भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (WK), दिनेश कार्तिक (WK), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद, शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह

    ऑस्ट्रेलिया टीम: आरोन फिंच (कप्तान), स्टीव स्मिथ, टिम डेविड, एस्टोन अगर, कैमेरॉन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल मार्श, जोश इंग्लिस, मैथ्यू वेड, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड, केन रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस