
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया (Australia) में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में बुधवार को भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच खेला गया। यह मैच भारतीय टीम ने 5 रनों से जीतकर सबका दिल जीत लिया। इस मैच के दौरान बारिश ने खलल डाली थी। जिस वजह से मैच का फैसला डकवर्थ लुइस मेथड से लेना पड़ा।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 184 रन बनाए थे। जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम सात ओवर में 66 रन बना लिए थे। लेकिन, तभी बारिश शुरू हो गई। बारिश रुकने के बाद बांग्लादेश को 16 ओवर में 151 रनों का लक्ष्य मिला।
Bangladesh in a strong position if rain stays pic.twitter.com/tCVMWoKFaA
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) November 2, 2022
बारिश से पहले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने ट्विटर करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में उन्होंने बांग्लादेशी सलामी बल्लेबाजों की जमकर तारीफ की।अख्तर ने अपने वीडियो में कहा, ‘जिस तरह से बांग्लादेशी सलामी बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को फेंटी लगाया उसे देखकर मजा आ गया।’
What a spirited performance by Bangladesh. Rain actually broke their momentum. Great Comeback by India.
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) November 2, 2022
दरअसल, रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी को लगा था कि, भारत यह मैच हार जाएगा। यदि ऐसा होता तो पाकिस्तान के लिहाज से अच्छा रहता। पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचना बहुत मुश्किल हो चुका है। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए पाकिस्तान को बचे हुए अपने दोनों मैच जीतने होंगे। वहीं, बारिश के बाद मैच शुरू हुआ और भारत ने शानदार वापसी की। इसके बाद शोएब अख्तर ने ट्वीट करते हुए भारतीय टीम की भी तारीफ कर दी।