india-vs-new-zealand-t20-series-hardik-pandya-statement-on-sanju-samson-umran-malik-non-selection

    Loading

    नयी दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand T20 Series) के बीच तीन मैचों टी20 सीरीज खेली गई। यह सीरीज भारत ने 1-0 से जीत ली। इस सीरीज में संजू सैमसन और उमरान मलिक जैसे स्टार खिलाड़ी मैदान पर उतरने की उम्मीद थी। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। सैमसन (Sanju Samson) और मलिक (Umran Malik) को दोनों ही मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला। इसके बाद अब हर कोई सैमसन को प्लेइंग-11 में नहीं शामिल करने को लेकर सवाल कर रहे हैं। 

    वहीं, अब टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने संजू सैमसन और उमरान मलिक जैसे प्लेयर्स को लेकर चुप्पी तोड़ी है। हार्दिक पंड्या ने कहा कि, जिन खिलाडियों को इस सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला। उन्हें आने वाले समय में जरूर अवसर मिलेंगे। हार्दिक ने कहा है कि, ‘बाहर कौन क्या कह रहा उससे उनको फर्क नहीं पड़ता।’

    हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘पहली बात तो बाहर कौन क्या बोल रहा है उससे ये लेवल पर फर्क नहीं पड़ता। ये मेरी टीम है, कोच और मुझे जो ठीक लगेगा और जो साइड हमें चाहिए होगा, हम वही खिलाएंगे। बहुत समय है, सबको मौका मिलेगा और जब चांस मिलेगा तो लंबा मिलेगा। अगर बड़ी सीरीज होती, ज्यादा मैच होते तो जाहिर तौर पर मौके ज्यादा होते। ये छोटी सीरीज थी। मैं ज्यादा बदलाव में विश्वास नहीं करता हूं और आगे भी नहीं करुंगा।’

    हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) कहते हैं, ‘जैसे मुझे सिक्स बॉलिंग ऑप्शन चाहिए था और वो चीज इस टूर में आया है। जैसे दीपक हुड्डा ने बॉल डाला है। थोड़ा-थोड़ा करके यदि ऐसे बल्लेबाज चिप करते रहेंगे, तो आपके पास नए बॉलर्स का प्रयोग करके विपक्षी टीम को सरप्राइज करने के बहुत सारे मौके होंगे।’

    उन्होंने आगे कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं चीजों को सरल बनाए रखता हूं। मैं एक मैच में कप्तानी करूं या श्रृंखला में, मैं अपने तरीके से टीम की अगुवाई करूंगा। जब भी मुझे मौका दिया गया तो मैंने वैसे ही क्रिकेट खेली जैसा मैं जानता हूं।’