Know the win-loss record of India vs Pakistan on Sri Lankan soil, and know the overall record of both the countries in Asia Cup.

Loading

-विनय कुमार

ACC ODI Asia Cup, 2023 के Super-4 स्टेज के मैच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे। बारिश की आशंकाओं के मद्देनजर इन मैचों  को कहीं और शिफ्ट करने की  बात चल रही थी। लेकिन, ACC इसी मैदान पर मैच कराएगा। 

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का इतिहास इस बात की तस्दीक करता है कि प्रेमदासा स्टेडियम में भारत का रिकार्ड शानदार रहा है। टीम इंडिया ने वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर इसी मैदान पर बनाया है।

आपको याद दिला दें कि 10 सितंबर, रविवार को सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के बीच महायुद्ध होगा। IND vs PAK ODI Asia Cup, Super-4 Match, 2023 कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में  खेला जाएगा।

गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज के शेड्यूल में भारत और पाकिस्तान का एक मैच गुजर चुका है। 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ भारत की टीम श्रीलंका के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के मैदान में उतरी। भारत ने 48.5 ओवर में 10 विकेट पर 266 रन बनाकर पाकिस्तान को जीत के लिए 267 रनों का टारगेट दिया था। पर, बारिश की वजह से पाकिस्तान 1 गेंद भी नहीं खेल सका और दोनों को 1-1 पॉइंट दिया गया। अब 10 सितंबर की  भिड़ंत आर-पार वाली होगी। आपको  बता दें कि कोलंबो के मैदान में टीम इंडिया का इतिहास शानदार रहा है।

प्रेमदासा क्रिक्रेट स्टेडियम में ही टीम इंडिया ने वनडे क्रिकेट का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर 375 रनों का स्कोर बनाया था। यही नहीं, इसके अलावा वनडे क्रिकेट में सबसे बड़े 5 टोटल में से 3 भारत ने प्रेमदासा क्रिक्रेट स्टेडियम में ही बनाए हैं। 

इस मैदान पर भारत ने अब तक कुल 46 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से 23 में किला फतह की है। और, आखिरी 5 मैचों पर नज़र  डालें, तो 5 में से 4 मैचों में भारत ने विजय हासिल की है।

भारत ने इस स्टेडियम में आखिरी मैच श्रीलंका के ही खिलाफ़ साल 2017 में खेला था। तब भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli IND vs SL ODI, 2017) थे। उस मैच में भारत ने 375 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। इतिहास गवाह है कि  इस मैदान पर दुनिया के किसी भी देश द्वारा बनाया गया यह सबसे बड़ा स्कोर है। कोलंबो के प्रेमदासा क्रिक्रेट स्टेडियम में खेले गए उस ऐतिहासिक मुकाबले में तब के टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शानदार सेंचुरी ठोकी थीं। रोहित शर्मा ने 104 रन बनाए थे और क्रिकेट की दुनिया के ‘एंग्री यंग मैन’ विराट कोहली ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए 96 गेंदों में 131 रनों की लाजवाब पारी खेली थी। आपको याद दिला दें कि साल 2017 में विराट कोहली के बल्ले से इस मैदान पर लगातार 2 शानदार सेंचुरी निकली थीं। 

ASIA CUP 2023 के Super-4 में रविवार, 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महायुद्ध होगा। अगर, इस मैच में टीम इंडिया के धुरंधर पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज के सामने टिक गए, तो हो सकता है एक बार फिर भारत के बल्लेबाज़ कोई नया इतिहास रच जाएं।