india-vs-pakistan-t20-world-cup-clash-pakistan-pacer-Haris Rauf warned-team-india-melbourne-is-my-home-ground-started-planning

    Loading

    नई दिल्ली: अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड 2022 (T20 World Cup 2022) का आगाज होने वाला है। इस टूर्नामेंट में 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच महा मुकाबला खेला जाने वाला है। यह मैच मेलबर्न (Melbourne) के मैदान पर खेला जाएगा।

    इस साल भारत और पाकिस्तान के बीच तीसरी बार टक्कर देखने को मिलने वाली है। इससे पहले एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान की दो बार भिड़त हो चुकी है। भारत ने ग्रुप मुकाबले में पाकिस्तान को हराया था।वहीं,  सुपर-4 राउंड में बाजी पाकिस्तान ने भारत को शिकस्त दी थी। 

    वहीं, टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ (Haris Rauf) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम इंडिया को चेतावनी दी है। हाल ही में हारिस ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 के मैच के बाद इंटरव्यू में कहा, ‘अगर मैं अपना बेस्ट प्रदर्शन करूंगा, तो उनके लिए (टीम इंडिया) मुझे खेलना आसान नहीं होगा। मैं खुश हूं क्योंकि यह मैच मेलबर्न में खेला जाएगा। यह मेरा होम ग्राउंड है। मैं बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स के लिए खेलता हूं और मुझे पता कि यहां कंडीशन कैसी रहती हैं और कैसे गेंदबाजी करनी है। मैंने अभी से ही भारत के खिलाफ गेंदबाजी के लिए तैयारी शुरू कर दी है।’

    हारिस (Haris Rauf) ने आगे कहा, ‘भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हमेशा हाई प्रेशर होता है। पिछले साल विश्व कप में मैं काफी दबाव महसूस कर रहा था। लेकिन एशिया कप में पिछले दो मैचों में, मैंने इसे ज्यादा महसूस नहीं किया क्योंकि मुझे पता था कि मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ देना है।’