t20-world-cup-2022-india-vs-pakistan-tickets-match-at-mcg-sold-out-within-minutes

Loading

-विनय कुमार

ACC ODI Asia Cup, 2023 के तीसरे Super-4 Match में मुकाबला होगा भारत और पाकिस्तान का। यह मैच रविवार, 10 सितंबर को R. Premadasa International Cricket Stadium, Colombo के मैदान में दोपहर 3 बजे शुरू होगा।

इस मैच का लाइव टेलीकास्ट Star Sports Network के चैनलों पर और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग Disney+Hotstar App पर की जाएगी।

गौरतलब कि 10 सितंबर, रविवार को सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के बीच महायुद्ध होगा। IND vs PAK ODI Asia Cup, Super-4 Match, 2023 कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में  खेला जाएगा।

गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज के शेड्यूल में भारत और पाकिस्तान का एक मैच गुजर चुका है। 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ भारत की  टीम श्रीलंका के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के मैदान में उतरी। भारत ने 48.5 ओवर में 10 विकेट पर 266 रन बनाकर पाकिस्तान को जीत के लिए 267 रनों का टारगेट दिया था। पर, बारिश की वजह से पाकिस्तान 1 गेंद भी नहीं खेल सका और दोनों को 1-1 पॉइंट दिया गया।

अब 10 सितंबर की भिड़ंत आर-पार वाली होगी। बारिश ने खलल नहीं डाला, तो मान लीजिए कल दुनिया भर में फैले क्रिकेट के करोड़ों दीवानों की लंबे अरसे बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त घमासान देखने की हसरत पूरी हो  जाएगी। मैदान और मैदान के बाहर जोश, जुनून और दीवानगी चरम पर होगी।

आइए जानें Asia Cup, 2023 के लिए भारत और पाकिस्तान की टीम में शामिल खिलाड़ियों के नाम-

Pakistan की Asia Cup के लिए टीम

Babar Azam (Captain), Abdullah Shafique, Fakhar Zaman, Imam-ul-Haq, Salman Ali Agha, Iftikhar Ahmed, Mohammad Rizwan, Mohammad Haris, Shadab Khan, Mohammad Nawaz, Usama Mir, Faheem Ashraf, Haris Rauf, Mohammad Wasim Jnr, Naseem Shah, Shaheen Afridi, Saud Shakeel, Tayyab Tahir (travelling reserve).

India की Asia Cup के लिए टीम

Rohit Sharma (Captain), Virat Kohli, Shreyas Iyer, KL Rahul, Shubman Gill, Suryakumar Yadav, Tilak Varma, Ishan Kishan, Hardik Pandya (Vice-Captain), Ravindra Jadeja, Axar Patel, Shardul Thakur, Jasprit Bumraj, Mohammed Shami, Mohammed Siraj, Kuldeep Yadav, Prasidh Krishna.