File Photo
File Photo

    Loading

    -विनय कुमार 

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच (India vs South africa ODI Series, 2022) 3 मैचों की सीरीज अब खेली जाएगी, जिसका पहला मैच बुधवार, 19 जनवरी को पार्ल स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा मैच 21 जनवरी को पार्ल में ही और अंतिम मैच  23 जनवरी 2022, रविवार को केप टाउन में (Cape Town IND vs SA ODI Match, 2022) के मैदान में खेला जाएगा।

    ODI में साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारत के मुकाबले है भारी

    अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट का इतिहास बताता है कि India vs South africa के बीच अब तक कुल 84 वनडे मुकाबले हुए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने 35 और साउथ अफ्रीका ने 46 मैचों में जीत दर्ज की है। तीन मैच बेनतीजा रहे। रिकॉर्ड्स बताते हैं कि, दोनों देशों के बीच साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर अब तक कुल 34 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 10 और साउथ अफ्रीका ने 22 मैच जीते हैं।  2 मैच बेनतीजा रहे। आंकड़े बताते हैं कि  से वनडे में भी साउथ अफ्रीका ,(South Africa vs India ODI Series) का पलड़ा भारी है।

    SA vs IND ODI हेड टू हेड

    * कुल मैच- 34

    * भारत जीता- 10

    * साउथ अफ्रीका जीता- 22

    * बेनतीजा रहे- 2

    वनडे सीरीज 2022 का शेड्यूल-

    * पहला मैच: 19 जनवरी 2022, पार्ल

    * दूसरा मैच: 21 जनवरी 2022, पार्ल

    * तीसरा मैच: 23 जनवरी 2022, केपटाउन

    दोनों देश की टीमें-

    भारतीय टीम 

    लोकेश राहुल (KL Rahul), जसप्रीत बुमराह (Vice Captain) शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली (Virat Kohli), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (Wicket-keeper), ईशान किशन, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज।

    साउथ अफ्रीका टीम

    टेम्बा बावुमा (Temba Wabuma Captain), जुबैर हमजा, जेनमैन मालन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर (Dawid Miller), रासी वैन डेर डूसन, मार्को जेनसेन (Marco Jansen), वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, क्विंटन डी कॉक (Wicket-keeper), काइल वेरेने, केशव महाराज, सिसांडा मगला, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada), तबरेज़ शम्सी (Tabrez Shamsi)।