
भारतीय पारी का आकर्षण पूनम राउत की 77 रन की पारी रही।
लखनऊ. भारत ने पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किये जाने के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (India vs South Africa Women 3rd ODI) तीसरे महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को यहां पांच विकेट पर 248 रन बनाये। भारतीय पारी का आकर्षण पूनम राउत की 77 रन की पारी रही।
India set South Africa a target of 249 🎯
Who will come out on top in the second innings? #INDvSA pic.twitter.com/GgnyHokxhe
— ICC (@ICC) March 12, 2021
उनके अलावा कप्तान मिताली राज (36), उप कप्तान हरमनप्रीत कौर (36) और आलराउंडर दीप्ति शर्मा (नाबाद 36) ने भी उपयोगी योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से शबनीम इस्माइल ने 46 रन देकर दो विकेट लिये। पांच मैचों की श्रृंखला अभी 1-1 से बराबर है।