
बारबाडोस: भारत ने वेस्टइंडीज (India vs West Indies ODI) को पांच विकेट से हराकर वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का फैसला सही साबित हुआ।
वेस्टइंडीज की टीम 23 ओवर 114 रनों पर ढ़ेर हो गई। पहले वनडे मैच में भारतीय टीम की गेंदबाजी के अलावा फील्डिंग भी शानदार रही है। इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने पारी के 18वें ओवर में एक कैच पकड़ा, जिसकी अब हर कोई तारीफ कर रहा है।
King Grab 🦀@imVkohli pulls off a stunner 😱#INDvWIonFanCode #WIvIND pic.twitter.com/ozvuxgFTlm
— FanCode (@FanCode) July 27, 2023
दरअसल, पारी का 18वां ओवर रविंद्र जडेजा कर रहे थे। तभी इस ओवर की चौथी गेंद पर बल्लेबाज रोमारियो शेफर्ड ने शॉट खेलने की कोशिश की। लेकिन, गेंद बल्ले से किनारा लेते हुए दूसरे स्लिप में खड़े विराट कोहली (Virat Kohli) की तरफ चली। विराट कोहली ने बिना समय गंवाएं शानदार कैच लपककर सबको हैरान कर दिया। कोहली ने अपनी दाईं ओर झुक कर डाइव लगाते कैच लपक लिया।
विराट कोहली की बेहतरीन फील्डिंग को देखकर अब हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। सोशल मीडिया पर भी विराट कोहली का कैच लपकने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर कई लोग विराट की फिटनेस की तारीफ कर रहे हैं।