team-india
Pic: ANI

    Loading

    नई दिल्ली/रायपुर. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने न्यूजीलैंड (IndiaVsNewzealand) के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शनिवार को यहां टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया है।दोनों टीम ने अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। पता हो कि भारत ने हैदराबाद में खेले गए पहले मैच में 12 रन से जीत दर्ज कर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाई थी। वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी में यदि भारतीय आज का मैच जीतती है, तो सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लेगी।

    वहीं इस महत्वपूर्ण मैच में ओपनर शुभमन गिल ने 208 रनों की दोहरी शतकीय पारी खेली थी। फिलहाल, सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है। पता हो कि टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज से पहले पिछले 10 में से सिर्फ एक ही वनडे मैच जीता था। इस दौरान टीम इंडिया को 6 मैचों में करारी हार मिली है। जबकि तीन मुकाबले बेनतीजा रहे थे। ऐसे में टीम इंडिया अब रायपुर वनडे मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने के साथ ही न्यूजीलैंड पर जरुर अपन दबदबा कायम करना चाहेगी।

    आज के मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11

    भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।

    न्यूजीलैंड की टीम: फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, हेनरी शिपले, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर।