CRICKET
Pic: ICC

    Loading

    नई दिल्ली. आज जहां भारत और बांग्लादेश (India-Bangladesh ODI) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज पहला मुकाबला हो रहा है। वहीं ढाका के शेर-ए बांग्ला क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच हो रही इस टक्कर में, भारत कि हालत खराब और पतली हो चुकी है। वहीं मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया है।

    टीम इंडिया की  हालत पतली 

    आज बालेबाजी में टीम इंडिया कुछ भी ख़ास नहीं कर पायी है। आज 156 रन के स्कोर पर भारत के आठ विकेट गिर चुके हैं। अब तक सिर्फ केएल राहुल ने फॉर्म में वापसी करते हुए अपना अर्धशतक बना लिया है है। वहीं राहुल ने आज 49 बॉल पर अपना पचासा पूरा किया जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल थे। भारत का स्कोर भी अब 160 के पार हो गया है। वहीं 152 रन के स्कोर पर तो भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। 

    शाकिब अल हसन के पांच विकेट

    इस मैच में अब तक बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन पांच विकेट ले चुके हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को अपना पहला शिकार बनाया और उन्हें क्लीन बोल्ड किया। उन्होंने रोहित को क्लीन बोल्ड किया। इसी ओवर में उन्होंने विराट कोहली को भी लिटन दास के हाथों कैच कराया और दूसरी सफलता हासिल की। शाकिब के तीसरे शिकार वॉशिंगटन सुंदर बने। सुंदर ने रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की और इबादत हसन ने उनका कैच लपक लिया । इसके बाद शाकिब ने शार्दुल ठाकुर को क्लीन बोल्ड किया और उसी ओवर में दीपक चाहर को LBW आउट किया।

    दोनों टीमों की प्लेइंग 11

    भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन।

    बांग्लादेशः लिटन दास (कप्तान), एनामुल हक, नजमुल हुसैन संतो, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, इबादत हुसैन।