indian-cricket-team-schedule-after-ipl-2022-team-india-schedule-south-africa-tour-of-india
File Photo

भारतीय टीम आईपीएल के 10 दिन बाद ही दूसरी सीरीज खेलने के लिए तैयार रहने वाली है।

    Loading

    नई दिल्ली, इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) की शुरुआत 26 मार्च से होने वाली है। वहीं, इस लीग का फाइनल मैच 29 मई को खेला जाएगा। हालांकि, आईपीएल (IPL 2022) के खत्म होने के बाद भारतीय टीम (Team India) को कोई आराम नहीं मिलने वाला है। भारतीय टीम आईपीएल 2022 के 10 दिन बाद ही दूसरी सीरीज खेलने के लिए तैयार रहने वाली है। 

    मिली हुई जानकारी के मुताबिक, जून महीने भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa T20 Series) के बीच 5 टी20 की सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज भारत में खेली जाने वाली है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी ने बताया कि यह आईसीसी के शेड्यूल (FTP) का ही हिस्सा है, जो पहले से तय है।

    बता दें कि साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेले जाने वाली सीरीज को लेकर बीसीसीआई की अपेक्स काउंसिल ने बुधवार को ही एक मीटिंग की। इस मीटिंग में 5 टी20 की सीरीज के शेड्यूल पर चर्चा की गई। 

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज 9 जून से 19 जून के बीच खेली जाएगी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलने के बाद भारतीय टीम आयरलैंड और फिर इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है। भारत और आयरलैंड के बीच 26 और 28 जून को दो टी20 की सीरीज होगी। फिर इंग्लैंड दौरे का आगाज 7 जुलाई को टी20 सीरीज से होगा।

    इस तरह होगा सीरीज का शेड्यूल

    मैच     तारीख     जगह      
    1. 9  जून चेन्नई
    2. 12 जून बेंगलुरु 
    3. 14 जून नागपुर
    4. 17 जून  राजकोट
    5. 19 जून दिल्ली