T20 वर्ल्ड कप से पहले सुरेश रैना का बड़ा बयान, ‘MS धोनी की तरह खेलना सीख गया यह खिलाड़ी’

    Loading

    नई दिल्ली: भारतीय टीम (Team India) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। धोनी अब सिर्फ आईपीएल (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की तरफ से खेलते हुए नज़र आते है। वहीं, अब उनके सबसे अच्छे दोस्त ने धोनी को लेकर एक बड़ी बात का खुलसा किया है। 

    मिस्टर आईपीएल (Mister IPL) के नाम से मशहूर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भारतीय टीम में शामिल एक ऐसे खिलाड़ी की तारीफ करते हुए कहा कि, वह धोनी की तरह खेलना सीख लिया है। हम बात कर रहे हैं भारतीय टीम में शानदार तरीके से वापसी करने वाले हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की। 

    सुरेश रैना ने हार्दिक (Hardik Pandya) की तारीफ करते हुए कहा कि, वह कल से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में इस तूफानी खिलाड़ी की अहम भूमिका रहने वाली है। उन्होंने धोनी की तरह खेलना सीख लिया है। 

    हाल ही में एक मीडिया से बातचीत के दौरान सुरेश रैना ने कहा, ‘आगामी टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक का रोल काफी खास होने वाला है। उनमें पावर प्ले में गेंदबाजी करने की काबिलियत है। यह उन्हें और भी खास बनाती है। पंड्या ने धोनी की तरह बैटिंग करना सीख लिया है। मुझे ऐसा लगता है कि इस बार वर्ल्ड कप में बतौर फिनिशर पंड्या अपनी इस काबिलियत का बेहतर इस्तेमाल करते दिखाई देंगे।’ 

    रैना (Suresh Raina) ने कहा, ‘इस बार वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम से मुझे काफी ज्यादा उम्मीदे हैं। वर्ल्ड कप में टीम की कमान संभालने जा रहे रोहित एक फ्रेंडली कप्तान हैं। मैं इस बार वर्ल्ड कप में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव की परफॉर्मेंस को लेकर भी उत्साहित हूं। इनकी फॉर्म शानदार चल रही है और ये गेम चेंजर भी साबित हो सकते हैं।’

    भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर रैना ने कहा, ‘बाकी मैचों के मुकाबले यह काफी अलग स्तर की जंग होती है। हमेशा की तरह ये एक प्रेशर वाला गेम रहेगा। मैंने भी पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेला है, ऐसे में इस दबाव को मैं अच्छे से जानता हूं। पिछली बार वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को हार मिली थी, लेकिन इस बार हम जीत दर्ज करेंगे। ये जीत दीपावली पर भारत के लिए एक पटाखे की तरह काम करेगी।’