indian cricketer-ishan-kishan-to-shubhman-gill-that-i-kept-telling-virat-bhai-to-keep-telling-me-to-take-singles-near-double-hundred

    Loading

    नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh 3rd ODI Match) के बीच 10 दिसंबर को तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच खेला गया। यह मैच भारत ने जीत लिया। भारत की इस जीत के हीरो बने ईशान किशन (Ishan Kishan)। ईशान किशन ने बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 210 रन बनाए। ईशान (Ishan Kishan) के अलावा भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी शानदार शतकीय पारी खेली। इस मैच के बाद ईशान किशन को अपने साथी खिलाड़ी शुभमन गिल के सवालों का जवाब देना पड़ा। 

    ईशान (Ishan Kishan) ने बांग्लादेश के खिलाफ चट्टोग्राम में खेले गए तीसरे वनडे मैच में 126 गेंद में अपना दोहरा शतक पूरा किया था। यह वनडे इतिहास की सबसे तेज डबल सेंचुरी है। साथ ही वह सबसे कम उम्र में डबल सेंचुरी लगाने खिलाड़ी भी बने। मैच के बाद शुभमन ने ईशान किशन से पूछा कि आपने अपने पहले शतक को ही दोहरे शतक में तब्दील कर दिया। इसे लेकर कैसे महसूस कर रहे हैं। इस पर ईशान ने कहा, ‘जाहिर है बहुत अच्छा लग रहा है। सचिन पाजी, वीरू पाजी और रोहित भाई जैसे दिग्गजों के साथ नाम आने पर। मुझे लगता है कि मैं और डबल सेंचुरी जड़ सकता हूं।’

    बता दें कि, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोटिल होने के कारण तीसरे वनडे मैच में खेल नहीं पाए थे। उनकी जगह तीसरे मैच में ईशान किशन को मौका मिला था। उन्होंने इस मैच में कमाल कर दिखाया है। इस मैच के लिए उन्होंने जमकर प्रैक्टिस भी की। शुभमन गिल ने प्रैक्टिस से ईशान से सवाल पूछा तो इस विकेटकीपर कहा, ‘मैं नेट सेशन में प्रैक्टिस कर रहा था। पिछले दोनों मैच में भी मैंने नेट्स पर काफी प्रैक्टिस की थी। लेकिन, वहां प्रैक्टिस विकेट अच्छे नहीं थे। तो मुझे लगा कि थोड़ी प्रैक्टिस कर लेता हूं। क्योंकि बाकी खिलाड़ी भी नेट्स पर काफी मेहनत कर रहे थे। इसी वजह से मैंने मैच से पहले अभ्यास किया। सूर्या भाई भी टी20 विश्व कप में ऐसे ही कर रहे थे और उन्हें इसका फायदा मिला था। मैंने भी ऐसा ही किया और दोहरा शतक जड़ दिया।’

    शुभमन गिल से बातचीत के दौरान ईशान किशन ने खुलासा किया। उन्होंने बताया कि, जब वह दोहरे शतक के करीब थे, तो विराट कोहली से उनकी क्या बातचीत हुई। किशन ने बताया, “मैं जब दोहरे शतक के करीब था, तो मैंने विराट भैया से कहा था कि आप प्लीज मुझे बोलते रहिएगा सिंगल लेने के लिए, नहीं तो मैं गेंद को उड़ा दूंगा…अंदर से मेरा मन बार-बार छक्का मारकर 200 रन पूरे करने का हो रहा है। विराट भैया ने ऐसा ही किया और वो बार-बार नॉन स्ट्राइकर एंड से मुझे उंगली के इशारे से 1 रन लेते के लिए बोलते रहे और ऐसे मेरा दोहरा शतक पूरा हुआ।”