indian cricketer shikhar-dhawan-oldest-indian-captain-to-score-a-fifty-in-men-odis-wi-vs-ind-rohit-sharma-ms-dhoni-sunil-gavaskar-mohammad-azharuddin
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies ODI Series) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू है। इस सीरीज का पहला मैच भारत ने जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। इस मैच में भारत के कप्तान की कमान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को सौंपी गई। वहीं, शिखर धवन के नेतृत्व में भारत ने पहला मैच जीत लिया है। शिखर धवन ने पहले वनडे मैच में  99 गेंदों पर 10 चौकों और 3 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 97 रन की शानदार पारी खेली।

    मैच के बाद शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया। इस तूफानी पारी के साथ ही शिखर धवन ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। शिखर धवन अब वनडे क्रिकेट में भारत के लिए अर्धशतक जड़ने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बन गए हैं। इस कारनामे के साथ ही धवन ने महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, सुनील गावस्कर और मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ दिया है। 

    शिखर धवन (Shikhar Dhawan) यह कारनामा 36 साल 229 दिन की उम्र में किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम था, जिन्होंने 1999 में 36 साल 120 दिन की उम्र में अर्धशतकीय पारी खेली थी।

    • 36 साल 229 दिन – शिखर धवन*
    • 36 साल 120 दिन  – 1999 में मोहम्मद अजहरुद्दीन
    • 35 साल 225 दिन  – 1985 में सुनील गावस्कर
    • 35 साल 108 दिन  – 2016 में एमएस धोनी
    • 35 साल 73 दिन  – 2022 में रोहित शर्मा

    बता दें कि, शिखर धवन (Shikhar Dhawan) अपने वनडे करियर में 6ठीं बार 90 रन का आंकड़ा पार करने के बाद शतक से चूक गए। सबसे अधिक नर्वस 90 में आउट होने की लिस्ट में पहले नंबर पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (18) और दूसरे नंबर पर मोहम्मद अजहरुद्दीन (7) के बाद तीसरे पायदान पर धवन हैं।