virat kohli
File Photo

    Loading

    नयी दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया (Australia) में टी 20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) खेला जा रहा है। इस बड़े टूर्नामेंट में भारत ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को हराकर जीत हासिल कर ली। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार पारी खेलते हुए सबका दिल जीत लिया है। वहीं, अब विराट कोहली की नज़रें T20 वर्ल्ड कप के इतिहास के ना सिर्फ सबसे बड़ा रिकॉर्ड पर है।

    विराट कोहली  (Virat Kohli) यदि टी20 वर्ल्ड कप में 90 रन बना लेते है तो वह इस बड़े टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। फ़िलहाल यह रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज माहेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) के नाम है, जिन्होंने 2007 से 2014 के बीच 31 T20I की 31 पारियों में 1016 रन बनाए हैं। यदि विराट कोहली इस साल खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में 90 रनों का आकड़ा पार कर लेते है तो, वह इस टूर्नामेंट के बादशाह बन जाएंगे। 

    साल 2021 के T20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल ने जयवर्धने के नाम दर्ज रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश की। लेकिन, वह 51 रन दूर रह गए थे। गेल ने 2007-2021 के बीच 33 T20I की 31 पारियों में 965 रन बनाए हैं।

    टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli) तीसरे नंबर पर है। उन्होंने अब तक 22 T20I मैच की 20 पारियों में 927 रन बना लिए हैं। यानी विराट को गेल का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 39 रनों की जरुरत है। वहीं, माहेला जयवर्धने के नम पिछले 8 साल से दर्ज T20 वर्ल्ड कप के सबसे बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 90 रनों की जरुरत है।