
मुंबई: 2022 में होने वाली आईसीसी अंडर-19 विश्व कप टीम के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। 17 सदस्यीय टीम में यश दुल को टीम का कप्तान बनाया गया है। ज्ञात हो कि, अगले साल 2022 में पांच फरवरी से वेस्ट इंडीज सहित चार देशों में वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है।
बीसीसीआई द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार,
चार देशों में हो रहा टूर्नामेंट का आयोजन
अंडर-19 विश्व कप 2022 का आयोजन वेस्टइंडीज में हो रहा है। 23 दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट में 16 टीमों के बीच 48 मैच खेले जाएंगे। वहीं 14 जनवरी 2022 को पहला मैच खेला जाएगा, वहीं पांच फ़रवरी को फ़ाइनल होगा।
भारत ने चार बार जीता ख़िताब
भारत 2000, 2008, 2012 और 2018 में चार खिताब जीतने वाली सबसे सफल टीम है। भारत 2016 में और न्यूजीलैंड में 2020 में आयोजित टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में भी उपविजेता रहा है।