injured-pakistan-all-rounder-shadab-khan-to-miss-home-series-against-south-africa

शादाब को यह चोट इस हफ्ते के शुरू में नेपियर में तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान लगी थी।

इस्लामाबाद. पाकिस्तान (Pakistan) के हरफनमौला शादाब खान (Shadab Khan) बायीं जांघ में चोट लगने के कारण अगले महीने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में नहीं खेल पायेंगे। डाक्टरों ने शादाब को न्यूजीलैंड (New Zealand) में एमआरआई स्कैन के बाद छह हफ्ते के आराम की सलाह दी है। शादाब को यह चोट इस हफ्ते के शुरू में नेपियर में तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान लगी थी।

वह चोट के कारण पिछले महीने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला में भी नहीं खेल पाये थे लेकिन टीम के डॉक्टर सोहेल सलीम ने कहा कि यह चोट उससे अलग है।

सलीम ने शनिवार को एक बयान में कहा, ‘‘छह हफ्ते बाद मेडिकल पैनल उनकी चोट का आकलन करेगा जिसके बाद ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी पर फैसला होगा। ” वह न्यूजीलैंड में पाकिस्तानी टीम के साथ ही रहेंगे। पाकिस्तान को 26 जनवरी से 14 फरवरी तक दो टेस्ट मैचों और तीन टी20 के लिये दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करनी है। (एजेंसी)