
नई दिल्ली: महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs RR) को बुधवार को खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स ने करारी मात दी। आईपीएल के 16वें सीजन (IPL 16) का 17वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसकी चर्चा अब हर तरफ हो रही है। इस मैच के दौरान चेन्नई के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसे देख बेन स्टोक्स की हंसी छूट गई।
दरअसल, चेन्नई के पहले ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) राजस्थान के गेंदबाज संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) का सामना कर रहे थे। संदीप पहले 3 डॉट बॉल खिला चुके थे। संदीप चौथी गेंद डालने के लिए दौड़ पड़े, लेकिन, तभी गायकवाड़ लास्ट मिनट में पिच से बाहर निकल गए। लेकिन, संदीप तब तक खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने गेंद फेंक दी। वहीं, गेंद स्विंग होते हुए गायकवाड़ के जाकर लग गयी।
इस घटना को देखकर चेन्नई के ड्रेसिंग रूम में बैठे बेन स्टोक्स (Ben Stokes) अपनी हंसी रोक नहीं पाए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर कई लोग कमेंट्स कर रहे हैं।
देखें वीडियो :
— CricDekho (@Hanji_CricDekho) April 12, 2023
मैच की बात करें तो, राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 175 रन बनाए। जिसके जवाब में महेंद्र सिंह दोनों की टीम 172 रन ही बना सकी।