IPL 2021: DC vs RR | राजस्थान रॉयल्स की करारी हार, दिल्ली कैपिटल्स ने 33 रनों से जीता मैच | Navabharat (नवभारत)
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
ब्रेकिंग न्यूज़
लाईव ब्लॉग
अंतिम अपडेटSeptember, 25 2021

राजस्थान रॉयल्स की करारी हार, दिल्ली कैपिटल्स ने 33 रनों से जीता मैच

ऑटो अपडेट
द्वारा- Mrinal Pathak
कंटेंट राइटर
19:13 PMSep 25, 2021

राजस्थान रॉयल्स की करारी हार

राजस्थान रॉयल्स की करारी हार, दिल्ली कैपिटल्स ने 33 रनों से जीता मैच 

19:09 PMSep 25, 2021

19वां ओवर समाप्त

DC vs RR: 19वां ओवर समाप्त, जीत के लिए एक ओवर में चाहिए 45 रन. क्रीज पर सैमसन (60) और शम्सी (1) रन के साथ मौजूद. RR का स्कोर 110/6.

19:04 PMSep 25, 2021

18वां ओवर समाप्त

DC vs RR: 18वां ओवर समाप्त, राहुल तेवतिया 9 रन बनाकर हुए आउट. क्रीज पर सैमसन (53) और शम्सी (1) रन के साथ मौजूद. RR का स्कोर 101/6. 

 

19:00 PMSep 25, 2021

राहुल तेवतिया लौटें पवेलियन

राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, राहुल तेवतिया 9 रन बनाकर लौटें पवेलियन, अब जीत के लिए 16 बॉल में चाहिए 56 रन, स्कोर 99/6 (17.2 Over)

18:58 PMSep 25, 2021

17वां ओवर समाप्त

DC vs RR: 17वां ओवर समाप्त, कप्तान सैमसन ने पूरे किया अर्धशतक. सैमसन (52) और तेवतिया (9) रन के साथ क्रीज पर मौजूद. जीत के लिए राजस्थान को 18 बॉल पर चलिए 56 रन. RR का स्कोर 99/5. 

 

18:50 PMSep 25, 2021

16वां ओवर समाप्त

DC vs RR: 16वां ओवर समाप्त, कप्तान सैमसन ने इस ओवर में फिर लगाया चौका. सैमसन (48) और राहुल तेवतिया (6) रन के साथ क्रीज पर मौजूद. RR का स्कोर 91/5. 

 

18:45 PMSep 25, 2021

15वां ओवर समाप्त

DC vs RR: 15वां ओवर समाप्त, कप्तान सैमसन ने इस ओवर में तीन चौके लगाकर गेम में जान डाल दी. सैमसन (37) और राहुल तेवतिया (4) रन के साथ क्रीज पर मौजूद. RR का स्कोर 82/5. 

 

18:40 PMSep 25, 2021

14वां ओवर समाप्त

DC vs RR: 14वां ओवर समाप्त, इस ओवर में कप्तान ने दूसरी गेंद पर चौका मारा. सैमसन (28) और राहुल तेवतिया (3) रन के साथ क्रीज पर मौजूद. RR का स्कोर 68/5. 

 

18:35 PMSep 25, 2021

13वां ओवर समाप्त

DC vs RR: 13वां ओवर समाप्त, क्रीज पर कप्तान सैमसन (20) और राहुल तेवतिया (2) रन के साथ मौजूद. RR का स्कोर 59/5. 

 

18:33 PMSep 25, 2021

12वां ओवर समाप्त

DC vs RR: 12वां ओवर समाप्त, अक्षर की दूसरी गेंद पर कप्तान ने मारा शानदार चौका. वहीँ पांचवीं गेंद पर रियान पराग हुए आउट. क्रीज पर सैमसन (20) और राहुल तेवतिया (1) रन के साथ मौजूद. RR का स्कोर 56/5. 

 

Load More

Loading

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) का दूसरा भाग शुरू हो गया है। ऐसे में आज यानी 25 सितंबर को UAE के मैदान में IPL 2021 सीजन का 36वां मैच ‘दिल्ली कैपिटल्स’ और ‘राजस्थान रॉयल्स’ (DC vs RR) के बीच होना है। यह मैच 3:30 बजे अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। 

Points Table का हाल 

पॉइंट टेबल की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स 9 मैच खेलकर 7 मैचों में जीत के साथ दूसरे पायदान पर विराजमान है। जबकि राजस्थान की टीम ने आठ मैचों में चार जीत के साथ 8 अंक हासिल कर पांचवें पायदान पर है। 

DC के लिए Play Off में जाने का मौका 

इस मैच में दिल्ली (Delhi Capitals) की पूरी कोशिश होगी कि वह आज के मैच को जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ले। जबकि राजस्थान (Rajasthan Royals) की टीम कोशिश करने वाली है कि यह मैच जीतकर वह टॉप 4 में जगह बना ले। यह मैच दोनों ही टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। 

दिल्ली कैपिटल्स’ की PLAYING-XI: 

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw), शिखर धवन, (Shikhar Dhawan) श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (Captain), मार्कस स्टोइनिस / स्टीव स्मिथ, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल (Axar Patel), रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे और अवेश खान (Avesh Khan)।

‘राजस्थान रॉयल्स’ की PLAYING-XI: 

एविन लुईस (Evin Lewis), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (Captain), लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone), महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस (Chris Morris), चेतन सकारिया, कार्तिक त्यागी (Kartik Tyagi), मुस्तफिजुर रहमान। 

OK

We use cookies on our website to provide you with the best possible user experience. By continuing to use our website or services, you agree to their use.   More Information.