PBKS vs CSK

    Loading

    नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021) में आज 53वां मैच खेला जाएगा। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (Chennai Super Kings Vs Punjab Kings) की टीम आमने-सामने होगी। यह मुकाबला दोपहर साढ़े 3 बजे दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वैसे एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम है। अंक तालिका की बात करे तो वह दूसरे नंबर पर है। जबकि केएल राहुल (KL Rahul) की अगुवाई वाली टीम पंजाब किंग्स अंतिम चार की रेस से लगभग बाहर ही है। 

    ज्ञात हो कि चेन्नई ने अब तक खेले गए 13 मैचों में नौ में जीत हासिल की है। सीएसके 18 अंकों के साथ दूसरे पायदान में बेहतरीन रन रेट के साथ काबिज है। जबकि पंजाब ने अब तक खेले गए 13 मैच में से सिर्फ पांच में जीत हासिल की है। वह 10 अंकों के साथ छठे पायदान पर है। हालांकि इस मैच में अगर पंजाब जीतती है तो भी उसके आसानी से प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद कम है। 

    उल्लेखनीय है कि चेन्नई की टीम को पिछले दो मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। इसलिए वह इस मैच में जीत दर्ज कर वापसी करना चाहेगी।  ऐसा हो सकता कि एमएस धोनी की टीम चेन्नई का पहले क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स से मुकाबला हो सकता है।

    -दोनों टीमों की ऐसी हो सकती है संभावित Playing 11

    चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)-

    रुतुराज गायकवाड़, फॉफ डुप्लेसी, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), अंबाती रायुडू, रॉबिन उथप्पा / सुरेश रैना, ड्वेन ब्रावो, जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर। 

    पंजाब किंग्स (PBKS)-

    केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), सरफराज खान, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, एडेन मार्करम, शाहरुख खान, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी , अर्शदीप सिंह, मोइसेस हेनरिक्स, क्रिस जॉर्डन।