पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (Photo Credits-File)
पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (Photo Credits-File)

    Loading

    नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में आज दोपहर 3.30 बजे पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच मुकाबला होगा। वैसे दोनों ही टीमों के बीच ये आखिरी लीग का मैच है। आईपीएल में आज दो मुकाबले (IPL 2021, PBKS Vs CSK Live Streaming) खेले जाएंगे। एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है। हालांकि पिछले दोनों ही मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। (आज के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए यहां क्लिक करें)

    गौर हो कि आईपीएल के प्लेऑफ से केएल राहुल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स करीब बाहर ही है। पंजाब के 13 मैचों में पांच जीत के साथ सिर्फ 10 अंक है। चेन्नई की बात की जाए तो 13 मैचों में 18 पॉइंट्स है। पंजाब अंतिम मैच जीतकर अंत अच्छा करना चाहेगी। पंजाब की तरफ से केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। लेकिन टीम का मध्यक्रम पूरी तरह से सीजन में फ्लॉप ही रहा है। आज के इस मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। साथ ही लाइव स्ट्रीमिंग को आप डिज्नी+हॉटस्टार एप पर देख सकेंगे। चेन्नई आज का मैच जीतकर एक बार फिर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचने की कोशिश करेगी। 

    इस प्रकार हैं दोनों टीमें –

    -चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 

    महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायडू, केएम आसिफ, रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, आर साई किशोर, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस,इमरान ताहिर, एन जगदीशन, कर्ण शर्मा, लुंगी नगिदी, मिशेल सेंटनर, मोईन अली, के गौतम, भगत वर्मा, सी हरि निशांत, डोमिनिक ड्रेक्स, चेतेश्वर पुजारा, हरिशंकर रेड्डी।

    -पंजाब किंग्स (PBKS) 

    केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, अर्शदीप सिंह, ईशान पोरेल, शाहरुख खान, मोइजेस हेनरिक्स, क्रिस जॉर्डन, एडेन मार्करम, मनदीप सिंह, मोहम्मद शमी, नाथन एलिस, आदिल राशिद, मुरुगन अश्विन, हरप्रीत बरार, प्रभसिमरन सिंह, उत्कर्ष सिंह, दर्शन नालकांडे, फैबियन एलन, सौरभ कुमार, जलज सक्सेना, रवि बिश्नोई।