आईपीएल में आज आमने-सामने होंगे चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, ऐसे देखें लाइव

    Loading

    नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें सीजन के 35वें मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मुकाबला होगा। दोनों टीमों के बीच शारजाह में यह मैच खेला जाएगा। विराट कोहली की नेतृत्व वाली आरसीबी पिछले मैच की हार को भुलाकर एमएस धोनी की अगुआई वाली चेन्नई (RCB Vs CSK Live Streaming) के खिलाफ लय में लौटने की पूरी कोशिश करने वाली है। बताना चाहते हैं कि आज का यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होने वाला है। आरसीबी और सीएसके के कप्तान आधे घंटे पहले टॉस के लिए मैदान में आएंगे। (आज के इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए यहां क्लिक करें)

    वहीं आईपीएल के इस मैच में विराट की टीम जीत दर्ज करना चाहती है। जबकि चेन्नई की कोशिश है कि वह अपनी जीत की लय को ऐसे ही बरकरार रखे। दोनों टीमों के बीच अब तक 27 बार भिडंत हुई है। इस दौरान सीएसके का ही पलड़ा भारी रहा है। आज शाम होने वाले इस मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। साथ ही मैच की लाइव स्ट्रीमिंग को डिज्नी+हॉटस्टार एप पर आप आसानी से देख सकेंगे। 

    गौर हो कि आईपीएल 2021 के अंक तालिका में चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 मैचों में 6 जीत दर्ज कर 12 पॉइंट्स है। साथ ही वह दूसरे स्थान पर है, जबकि आरसीबी ने इतने ही मैचों में 5 जीत दर्ज की है और वह तीसरे पायदान  पर है। विराट की टीम के 10 अंक है। ऐसे में आरसीबी के बल्लेबाजों को ओस मैच में बेहतर प्रदर्शन करना पड़ेगा। जिससे वह चेन्नई को शिकस्त दे सके।   

    इस प्रकार है दोनों टीमें:

    सीएसके की टीम-

    एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, एन. जगदीसन, कर्ण शर्मा, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, कृष्णप्पा गौथम, चेतेश्वर पुजारा, लुंगी एनगिडी, मिशेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, शार्दुल शार्दुल, सैम करन, जोश हेजलवुड, आर. साई किशोर, एम हरिशंकर रेड्डी, के भगत वर्मा, सी हरि निशांत। 

    आरसीबी की टीम-

    विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडीक्कल, एबी डिविलियर्स, श्रीकर भरत, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, सुयेश प्रभुदेसाईं, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, पवन देशपांडे, आकाश दीप, डेनिल क्रिश्चियन, शाहबाज अहमद, डेनियल सेम्स, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, दुष्मंथ चमीरा, वानिंदु हसरंगा, मोहम्मद अजहरुद्दीन, फिन एलेन, हर्षल पटेल, काइल जेमीसन, एडम जांपा, केन रिचर्डसन, जॉर्ज गारटोन।