‘RCB की हार, टीम इंडिया के लिए अच्छे संकेत’, जानिए ऐसा क्यों लगता है कप्तान विराट कोहली को?

    Loading

    नई दिल्ली: बीते सोमवार को आरसीबी और केकेआर (RCB vs KKR) के बीच मैच खेला गया, जिसमें कोलकाता ने बैंगलोर को 92 रनों पर ही ऑलआउट (KKR won Against RCB) कर दिया। इस मैच के हीरो रहे मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Mystery Spinner Varun Chakraborty)। इस मैच में उनका घातक फॉर्म देखने मिला। 

    हार से खुश हैं विराट कोहली  

    वरुण चक्रवर्ती ने IPL के मैच में विराट कोहली (virat Kohli) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बैटिंग ऑर्डर को तबाह करके रख दिया। उन्होंने केवल 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। भले ही इस मैच में RCB को हार का सामना करना पड़ा। लेकिन, कप्तान कोहली को हार का दुख न होकर काफी ख़ुशी हुई। जिसके पीछे की वजह वरुण चक्रवर्ती हैं। 

    RCB की हार, टीम इंडिया के लिए खुशखबरी

    आईपीएल के दूसरे चरण के दूसरे मैच में विराट कोहली की टीम करारी हार का समाना करना पड़ा। लेकिन, कप्तान इस बात से काफी खुश थे। टी20 वर्ल्ड कप से पहले वरुण चक्रवर्ती की फॉर्म टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी है। वरुण चक्रवर्ती टी20 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा है। ऐसे में उनका यह फॉर्म इंडिया के लिए अच्छा साबित हो सकता है और वह टीम के अहम खिलाड़ी होंगे। मिस्ट्री स्पिनर वरुण दावा कर चुके हैं कि वह सात तरह से गेंद फेंक सकते हैं। इनमें ऑफब्रेक, लेगब्रेक, गुगली, कैरम बॉल, फ्लिपर, टॉपस्पिन, पैर की उंगलियों पर यॉर्कर शामिल है।

    पहली बार खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप

    वरुण चक्रवर्ती इस बार पहली दफा टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे। यह मौका उनके फॉर्म को देखकर ही दिया गया है। वरुण चक्रवर्ती टी-20 वर्ल्ड कप में विरोधी टीमों के लिए घातक साबित हो सकते हैं और अपनी टीम को जीत के करीब ले जा सकते हैं। टी-20 इंटरनेशनल मैचों में अब तक वरुण चक्रवर्ती ने 3 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने अपने नाम 2 विकेट किये हैं। वहीं, अगर आईपीएल की बात करें तो वह अब तक 22 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 28 विकेट चटकाए हैं।

    टी20 वर्ल्ड कप में टीम के लिए अच्छे संकेत  

    कोहली ने मैच हरने के बाद वरुण चक्रवर्ती की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि, वरुण टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के काफी काम आएंगे। विराट ने कहा, ‘वरूण ने काफी अच्छी गेंदबाजी की, जब वह भारत के लिए खेलेंगे तो हमारे लिए अहम खिलाड़ी होंगे। वह ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनको भविष्य में भारत की ओर से खेलने का मौका मिलेगा, यह काफी अच्छे संकेत भी हैं।’

    टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया

    विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह , भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी। 

    स्टैंडबाय खिलाड़ी- श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर।