PIC: Twitter
PIC: Twitter

    Loading

    मुंबई: बीते रविवार के दोपहर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच मैच खेला गया। जहां दिल्ली ने KKR के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्य सामने रख दिया था, जिसे KKR पूरा नहीं कर पाई और 44 रनों से हर गई। दिल्ली के लिए इस मैच में ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) और पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने शानदार पारी खेली। दोनों ही बल्लेबाज की दमदार साझेदारी की वजह से DC 216 ऋणों का टारगेट देने में सफल हो पाई थी। 

    पृथ्वी शॉ ने इस मैच में 51 रनों की शानदार पारी खेली थी। जबकि वॉर्नर ने 61 ऋणों की पारी खेल कई रिकार्ड्स भी अपने नाम किया। वॉर्नर आईपीएल में 5000 रन के आंकड़े को छूने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं, जबकि पहले विदेशी खिलाड़ी हैं। उनसे पहले ये मुकाम हासिल करने वाले खिलाड़ी विराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा और सुरेश रैना हैं, जिन्होंने आईपीएल में 5000 रन बना चुके हैं।

    ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज वॉर्नर IPL में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने आईपीएल के 152 पारियों में अपने 5000 रन पूरे किए। जबकि उनके अलावा सभी बल्लेबाजों ने इससे ज्यादा पारियां खेलकर 5000 रन बना पाए हैं। वहीं वॉर्नर ने आंद्रे रसेल की गेंद पर छक्का जड़कर आईपीएल 2022 में अपनी पहली फिफ्टी पूरी की। उन्होंने 45 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के की मदद से अपनी 50 पूरी की।  

    वॉर्नर के नाम लीग में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने आईपीएल में अब तक 51 अर्धशतक ठोक चुके हैं। उनके बाद विराट कोहली (42), शिखर धवन (44), रोहित शर्मा (40) और सुरेश रैना (39) है। वहीं मैच की बात करें तो दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए। जिसके बवाब में केकेआर की पूरी टीम 171 रनों पर ढेर हो गई।