ipl 2022 gujarat titans vs rajasthan royals lockie-ferguson-fastest-delivery-of-ipl-2022-157-kmph-speed

    Loading

    अहमदाबाद: आईपीएल 2022 (IPL 2022) का फ़ाइनल मैच गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स (Gujarat Titans vs Rajasthan Royals) के बीच खेला गया। यह मैच गुजरात ने जीतकर इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स पहले बल्लेबाजी करने उतरी। वहीं, मैच के ओवर्स में ही कुछ ऐसा हुआ, जिसे देख सब हैरान रह गए।

    राजस्थान के खिलाफ गुजरात टाइटन्स के बॉलर (GT) ने आईपीएल 2022 की सबसे तेज़ डिलीवरी डाली। इस खिलाड़ी का नाम है लॉकी फर्ग्युसन (Lockie Ferguson)। गुजरात के इस खिलाड़ी ने 157.3 KMPH की स्पीड से बॉल फेंकी। 

    दरअसल, राजस्थान की पारी के पांचवें ओवर में लॉकी फर्ग्युसन गेंदबाजी करने आए। उन्होंने इस ओवर की पांचवीं बॉल डाली, वह एक यॉर्कर डिलीवरी थी। उनकी इस बॉल की स्पीड 157.3 KMPH रही। बता दें कि, इस सीजन में लॉकी फर्ग्युसन लगातार तेज़ बॉलिंग करते आए हैं, फाइनल में भी उन्होंने ऐसा ही धमाल मचाया।

    इसके साथ ही लॉकी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बॉलर उमरान मलिक (Umran Malik) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उमरान मालिक ने आईपीएल के इस सीजन में 157 KMPH की स्पीड से बॉल फेंकी थी। अभी तक आईपीएल 2022 की सबसे तेज गेंदबाजी का रिकॉर्ड उमरान मलिक के नाम ही था। लेकिन, अब यह रिकॉर्ड लॉकी फर्ग्युसन के नाम पर दर्ज हो गया है। मालूम हो कि, आईपीएल 2022 में लॉकी फर्ग्युसन और उमरान मलिक ने लगातार सबसे तेज़ डिलीवरी डालने का अवॉर्ड जीता है। 

    आईपीएल-2022 की सबसे तेज़ डिलीवरी 

    • लॉकी फर्ग्युसन- 157।3 KMPH
    • उमरान मलिक- 157 KMPH
    • एनरिक नॉर्किया- 152।6 KMPH
    • अल्जारी जोसेफ- 151।8 KMPH
    • मोहसिन खान- 151 KMPH

     आईपीएल इतिहास की सबसे तेज़ बॉल 

    • शॉन टैट- 157।70 KMPH
    • लॉकी फर्ग्युसन- 157।30 KMPH
    • उमरान मलिक- 157।00 KMPH