ipl-2022-kkr-captain-shreyas-iyer-warned-the-rest-of-the-teams-once-we-get-into-the-rhythm-it-will-be-difficult-for-anyone-to-beat-us

वहीं, केकेआर 10 टीम की प्वॉइंट्स टेबल में अभी आठवें स्थान पर है।

    Loading

    मुंबई: आईपीएल 2022 में कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। केकेआर (KKR) अभी तक 8 में 5 मैच हार चुकी है। वहीं, केकेआर 10 टीम की प्वॉइंट्स टेबल में अभी आठवें स्थान पर है। इसी दौरान केकेआर के नए कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कहा कि एक बार लय में आने के बाद उनकी  टीम को रोकना मुश्किल होगा। 

    अय्यर (Shreyas Iyer) ने केकेआर की साइट पर कहा, ‘हमने वास्तव में बहुत अच्छी शुरुआत की थी और पहले चार में से तीन मैच जीते थे। इसके बाद चीजें हमारे अनुकूल नहीं रही, लेकिन मुझे अब भी टीम पर भरोसा है। हम मैदान पर उतरने के बाद सभी डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, केवल हम रणनीति पर पूरी तरह से अमल नहीं कर पा रहे हैं। यह केवल समय की बात है। एक बार जब हम लय पकड़ लेंगे तो फिर टीम के रूप में हमें रोकना मुश्किल होगा।’

    केकेआर (KKR) इस सीजन में कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा पा रही है। केकेआर आईपीएल के पिछले सीजन की तरह वापसी की उम्मीद लगाए हुए है। आईपीएल 2021 में केकेआर पहले सात मैचों में से दो में जीत दर्ज कर पाई थी, लेकिन उसने इसके बाद आखिरी सात मैचों में पांच मैच जीते थे। उसकी टीम ने तब क्वालीफायर्स में जगह बनाई थी। 

    कप्तान अय्यर (Shreyas Iyer) ने कहा, ‘हमें अभी पता चला है कि क्वालीफायर ईडन गार्डन्स में होंगे, इसलिए हम मैच जीतने के लिए अपनी तरफ से 100 फीसदी कोशिश करेंगे ताकि हम वहां जाकर अपने फैन्स का मनोरंजन कर सकें।’ उन्होंने कहा, ‘टीम का माहौल शुरू से शानदार रहा है। हार या जीत खेल का हिस्सा है। हम एक टीम के रूप में जिस तरह से तैयारी कर रहे हैं वह शानदार है। मैच जीतने के लिए हमारे खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रहे हैं।’