PIC: Twitter
PIC: Twitter

    Loading

    मुंबई: भले ही कोलकाता नाइट राइडर्स को दिल्ली कैपिटल्स (DC vs KKR) से हार का सामना पड़ा हो, लेकिन कोलकाता के गेंदबाज सुनील नरेन (Sunil Narine) के लिए यह मैच बहुत खास रहा है। क्योंकि, इस मैच में उन्होंने एक विकेट अपने नाम कर इतिहास रच दिया है। स्पिनर सुनील नरेन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 150 विकेट (Sunil Narine 150 Wicket) लेने वाले पहले विदेशी स्पिनर बन गए हैं. यह उपलब्धि उन्हें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मुकाबले में हासिल हुई। 

    सुनील ने अपने तीसरे ओवर में ललित यादव (Lalit Yadav) का विकेट लेकर आईपीएल में विकेटों के 150 के आंकड़े तक पहुंच गए हैं. आईपीएल इतिहास में सुनील नरेन 150 विकेट लेने वाले कुल मिलाकर 9वें एवं तीसरे विदेशी गेंदबाज हैं. उनसे पहले विदेशी खिलाड़ियों में पहले ड्वेन ब्रावो, जिन्होंने 159 मैचों में 181 विकेट लिए हैं, जबकि दूसरे प्लेयर लसिथ मलिंगा हैं, जिन्होंने 122 मैचों में 170 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा सुनील नरेन आईपीएल में 150 विकेट लेने वाले ओवरऑल छठे स्पिनर भी हैं। 

    आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

    • ड्वेन ब्रावो- 159 मैच, 181 विकेट 
    • लसिथ मलिंगा- 122 मैच, 170 विकेट 
    • अमित मिश्रा- 154 मैच, 166 विकेट 
    • युजवेंद्र चहल- 122 मैच, 157 विकेट 
    • पीयूष चावला- 165 मैच, 157 विकेट 
    • आर अश्विन- 175 मैच, 152 विकेट 
    • भुवनेश्वर कुमार – 140 मैच, 151 विकेट 
    • हरभजन सिंह- 163 मैच, 150 विकेट 
    • सुनील नरेन- 143 मैच, 150 विकेट

    कोलकाता ने किया रिटेन 

    सुनील नरेन साल 2012 में पहली बार कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़े थे। जिसके बाद से वह लगातार इस टीम के लिए खेलते हुए आए हैं। नरेन ने अब तक केकेआर के लिए 143 आईपीएल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 24.66 की औसत और 6.65 की इकोनॉमी रेट से 150 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर 5 विकेट रहा है. नरेन ने आईपीएल में बल्ले से भी अपनी टीम की काफी मदद की है और उन्होंने अब तक कोलकाता के लिए 981 रन बनाए हैं. आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले सुनील नरेन को केकेआर ने 6 करोड़ रुपए में रिटेन किया था.