कोलकाता और लखनऊ के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, यहां देखें मैच का लाइव स्ट्रीमिंग

    Loading

    मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में आज यानी 18 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (KKR vs LSG) की टीम का आमना-सामना होने वाला है। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इस समय केएल राहुल (KL Rahul) की वाली लखनऊ प्लेऑफ की दहलीज पर खड़ी है। ऐसे में अगर वह कोलकाता को हरा देती है तो टीम प्लेऑफ में में जगह बनाने में कामयाब हो जाएगी। इस समय टीम 13 मैचों में 16 अंक के साथ तीसरे साथ पर विराजमान है। 

    दूसरी ओर, कोलकाता नाइट राइडर्स (LSG) के लिए भी यह मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की टीम अगर यह मुकाबला जीतने में कामयाब हो जाती है तो उसके 14 अंक हो जाएंगे। जिसके बाद उसके प्लेऑफ (IPL 2022 Play Off) में जाने की उम्मीद अन्य टीमों के परिणाम पर भी निर्भर होगी। इस समय 12 अंकों के साथ केकेआर अंकतालिका में छठे स्थान पर है। तो चलिए जानते हैं, कब, कहां और कैसे देखें मैच का लाइव स्ट्रीमिंग…

    KKR बनाम LSG के बीच आईपीएल 2022 का मैच कहां होगा?

    कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच ये मुकाबला मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। 

    KKR बनाम LSG के बीच आईपीएल 2022 का मैच किस समय शुरू होगा?

    कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2022 का मैच दोपहर 07:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस 7 बजे होगा।

    KKR बनाम LSG के बीच होने वाला मुकाबला कहां देखा जा सकता है?

    आईपीएल सीजन का यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर प्रसारित होगा।

    जबकि फोन या लैपटॉप पर लाइव मैच देखने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

    hotstar.com

    लाइव स्कोर अपडेट

    इसके अलावा आप चाहें तो मैच का लाइव स्कोर अपडेट हमारी वेबसाइट enavabharat.com पर जाकर देख सकते हैं।  

    संभावित प्लेइंग इलेवन-

    कोलकाता नाइट राइडर्स: वेंकटेश अय्यर, सुनील नारायण, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शेल्डन जैकसन, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, उमेश यादव, टिम साउथी और वरुण चक्रवर्ती। 

    लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी/मनीष पांडे, मार्कस स्टोइनिस/एविन लुईस, जेसन होल्डर, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, दुशमंथा चमीरा, अवेश खान।