Rohit Sharma and hardik Pandya

    Loading

    -विनय कुमार

    IPL 2022 के ताज़ा सीज़न की 51वीं भिड़ंत में आज, शुक्रवार, 6 मई को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच (GT vs MI IPL 2022) मुक़ाबला होगा। यह मैच मुंबई ब्रेबोर्न स्टेडियम में शाम 7:30 बजे आरंभ होगा। गौरतलब है कि ये दोनों टीमें इस ताज़ा सीज़न में पहली बार आमने-सामने होंगी। एक तरफ जहां GT इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के बुलंद इरादे से मैदान में उतरेगी, वहीं MI की टीम GT के मंसूबों पर पानी फेर सकती है।

    IPL 2022 Points Table में शिखर पर GT

    गौरतलब है कि IPL 2022 के ताज़ा सीज़न में GT ने अब तक 10 मैच खेले हैं, जिसमें से 8 मुकाबलों में उसने जीत दर्ज़ की और फिलहाल 8 में जीत के साथ 16 प्वाइंट्स लेकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर विराजमान है। वहीं, आज उसके खिलाफ मैदान में ताल ठोकने वाली टीम MI ने अब तक खेले 9 मैचों में 1 जीत के साथ 2 प्वाइंट्स लेकर सबसे नीचे है। MI प्लेऑफ की रेस से मान ही लें कि बाहर हो चुकी हैं। वहीं GT प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने की कवायद में है। अगर आज MI ने GT को हरा दिया, तो आज GT प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाएगी, उसे आगे और मुकाबला कर जीत हासिल करनी पड़ेगी।

    दोनों टीमों की संभावित Playing-XI

    गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans)

    शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (Wicket-keeper Batter)), साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya Captain Gujarat Titans), डेविड मिलर (David Miller), राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph), मोहम्मद शमी (Mohammad Shami), लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson), प्रदीप सांगवान/यश दयाल।

    मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)

    रोहित शर्मा (Rohit Sharma Captain Mumbai Indians), ईशान किशन (Ishan Kishan Wicket-keeper-Batter), टिम डेविड (Tim Dawid), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), तिलक वर्मा (Tilak Varma), कायरन पोलार्ड (Kieron Polard), ऋतिक शौकीन, डेनियल सैम्स (Daniel Sams), कुमार कार्तिकेय, रिले मेरेडिथ (Riley Meredith), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)।