PIC: Twitter
PIC: Twitter

    Loading

    Purple cap in IPL 2022: आईपीएल का सीजन (IPL 2022) बहुत मायनों में काफी शानदार रहता है। इसमें सबसे बड़ी प्रतियोगति तो ऑरेंज और पर्पल कैप (Orange and Purple Cap Race) की होती है। जो टीमों के बीच के साथ-साथ खिलाडियों के बीच भी होती है। 

    इस साल के सीजन में पर्पल कैप फ़िलहाल राजस्थान रॉयल्स (RR) के गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के पास है, जिन्होंने अपने नाम अब तक 12 विकेट किए हैं। हालांकि, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज टी नटराजन (T. Natarajan) ने भी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में रविवार को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ एक विकेट लेकर अब तक 12 विकेट झटक चुके हैं। ऐसे में यह प्रश्न उठ रहा है कि पर्पल कैप चहल के पास क्यों है?

    पर्पल कैप की लिस्ट में चहल इस समय पहले नंबर पर हैं, जबकि टी नटराजन दूसरे नंबर पर विराजमान हैं। राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के पास पर्पल कैप बरकरार है क्योंकि चहल ने नटराजन से एक मैच कम खेले हैं और 12 विकेट लिए हैं। साथ ही चहल ने नटराजन के मुकाबले रन भी कम दिए हैं। इसी वजह से चहल पर्पल कैप के हकदार बने हुए हैं। 

    पर्पल कैप की लिस्ट-

    गेंदबाज  मैच  विकेट  बेस्ट फिगर इकॉनमी 4 विकेट हॉल
     युजवेंद्र चहल  5 12 41/4 6.80 1
    टी नटराजन  6 12 37/3 8.66 0
    कुलदीप यादव  5 11 35/4 8.23 1
    आवेश खान  6 11 24/4 8.29 1
    वानिंदु हसरंगा 6 11 20/4 8.47 1

    इसी के साथ दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर कुलदीप यादव पर्पल कैप की रेस में तीसरे नंबर पर हैं, उन्होंने अब तक 11 विकेट हासिल किए हैं। जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स के आवेश खान और बैंगलोर के वानिंदु हसरंगा के भी 11-11 विकेट अपने नाम किए हैं। ये गेंदबाज भी टॉप-5 में हैं और पर्पल कैप की रेस में बने हुए हैं।