ipl 2022 kl-rahul-has-been-fined-20-percent-of-his-match-fee-and-marcus-stoinis-reprimanded-during-lsg-vs-rcb
File Photo

    Loading

    कोलकाता: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में डेब्यू करते हुए केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने कमाल का प्रदर्शन किया। यह टीम प्लेऑफ (IPL 2022 Play Off) में पहुंचने में भी कामयाब रही। हालांकि, प्लेऑफ के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ को RCB से करारी हार का सामना करना पड़ा। लेकिन, हार के बावजूद टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul Records) ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। 

    केएल राहुल ने IPL इतिहास में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह लीग के सबसे ज्यादा 4 सीजन में 600 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में राहुल ने विराट कोहली, क्रिस गेल और डेविड वॉर्नर जैसे दिग्गज खिलाड़ी को भी पीछे छोड़ दिया है।

    600+ रन बनाने वाले प्लेयर 

    • केएल राहुल – 4 बार (2018,20,21,22*) 
    • क्रिस गेल – 3 बार (2011,12,13) 
    • डेविड वॉर्नर – 3 बार (2016,17,19) 
    • विराट कोहली – 2 बार (2013 & 2016)

    मैच की बात करें तो, RCB टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी, जहां टीम के रजत पाटीदार ने 54 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 112 रनों की पारी खेली। जिसके बदौलत टीम ने लखनऊ के सामने 208 रन की जीत रखी। हालांकि, जवाब में लखनऊ की टीम 6 विकेट पर 193 रन ही बना सकी, इस मुकाबले में केएल राहुल ने 58 बॉल पर 79 रन बना पाए। वहीं RCB ने 14 रनों से यह मुकाबले में जीत दर्ज कर दूसरे क्वालीफ़ायर में जगह बना ली है।