नए कप्तानों के साथ आमने-सामने होगी पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, यहां देखें मैच का लाइव स्ट्रीमिंग

    Loading

    मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन का आज पहला डबल हैडर मैच है। पहला मैच दोपहर 3:30 बजे दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा, जबकि दूसरा मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) (Punjab Kings vs Royal Challengers Bangalore) के बीच खेला जाएगा। यह मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच भी काफी दिलचस्प होगा, क्योंकि दोनों ही टीम अपने नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेगी। 

    पिछले सीजन में विराट कोहली ने RCB की कप्तानी छोड़ दी थी। वहीं, केएल राहुल पंजाब किंग्स की कप्तानी छोड़ लखनऊ के नए कप्तान बन गए हैं। ऐसे में RCB के नए कप्तान फाफ डु प्लेसिस और पंजाब के नए कप्तान मयंक अग्रवाल हैं। यह मैच काफी रोमांचक हो सकता है, क्योंकि दोनों ही नए कप्तान अपनी-अपनी टीम को पहली जीत दिलाने की कोशिश करेंगे। तो चलिए जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां…

    RCB और PBKS के बीच मैच किस समय शुरू होगा?

    RCB बनाम PBKS मैच में टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:30 मिनट पर शुरू होगा। जबकि टॉस 7 बजे होगा।

    RCB और PBKS के बीच मैच कहां होगा?

    आईपीएल का पहला RCB बनाम PBKS मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा।

    RCB और PBKS के बीच होने वाला मुकाबला कहां देखा जा सकता है?

    आईपीएल सीजन का तीसरा मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर प्रसारित होगा।

    जबकि फोन या लैपटॉप पर लाइव मैच देखने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

    hotstar.com

    लाइव स्कोर अपडेट

    इसके अलावा आप चाहें तो मैच का लाइव स्कोर अपडेट हमारी वेबसाइट enavabharat.com पर जाकर देख सकते हैं।  

    संभावित प्लेइंग इलेवन-

    पंजाब किंग्स: 

    मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, भानुका राजपक्षे, ओडेन स्मिथ, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर और संदीप शर्मा। 

    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर: 

    फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, अनुज रावत, शेरफेन रदरफोर्ड, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, वनिंदु हसरंगा, डेविड विली और मोहम्मद सिराज।