ind vs wi Shikhar Dhawan to lead India in ODI series against West Indies; Rohit, Kohli rested

बीते शुक्रवार को खेले गए मैच में धवन ने अच्छी शुरुआत की।

    Loading

    नई दिल्ली: बीते शुक्रवार को आईपीएल (IPL 15) में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स (Gujarat Titans vs Punjab Kings) के बीच मैच खेला गया। यह मैच गुजरात ने 6 विकेट से जीत लिया। इस मैच में पंजाब के बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मैच में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने तीसरा चौका लगाते ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

    शिखर धवन (Shikhar Dhawan) टी20 में एक हजार चौके लगाने वाले पहले भारतीय और ओवरऑल चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। धवन से पहले यह मुकाम क्रिस गेल, एलेक्स हेल्स, डेविड वॉर्नर और एरोन फिंच हासिल कर चुके हैं। गुजरात के खिलाफ खेले गए मैच से पहले तक धवन के नाम 306 टी20 में 997 चौके थे। इस मामले में उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया हैं। 

    टी20 (T20 Cricket) क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके लगाने की बात करें, पहले नंबर पर क्रिस गेल है। गेल ने 463 मैच में 1132 चौके लगाए हैं। दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स हैं। हेल्स ने 336 मैच में 1054 चौके लगाए हैं। तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर हैं। ऑस्ट्रेलिया के इस ओपनर ने 314 मैच में 1005 चौके जड़े हैं। उनके साथी एरोन फिंच ने 348 मैच में 1004 चौके लगाए हैं।

    भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो शिखर धवन के बाद इस लिस्ट में विराट कोहली का नंबर आता है। कोहली ने अब तक 329 टी20 में 917 चौके जड़े हैं। कोहली के बाद रोहित शर्मा हैं। रोहित ने 373 मैचों में 875 चौके लगाए हैं। बता दें कि, धवन ने इस मैच से पहले तक खेले 306 टी20 में 8867 रन बनाए हैं। वो 2 शतक और 63 अर्धशतक जमा चुके हैं। उन्होंने टी20 में 203 छक्के भी उड़ाए हैं।

    मैच के बात करें तो, बीते शुक्रवार को खेले गए मैच में धवन ने अच्छी शुरुआत की। उन्होंने  30 गेंद में 35 रन बनाए। इस पारी में धवन ने चार चौके लगाए।