ipl 2022 shreyas-iyer-captain-of-kolkata-knight-riders-in-ipl-2022-says-he-was-nervous-during-mega-auction

हाल ही में श्रेयस अय्यर केकेआर के सोशल मीडिया चैनल पर लाइव आए।

    Loading

    नई दिल्ली, इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) की शुरुआत 26 मार्च से होने वाली है। इस बार के आईपीएल (IPL 2022) में कई बड़े बदलाव देखने को मिले है। आईपीएल में 2 बार ख़िताब जीत चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) टीम की कप्तानी की कमान इस बार युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) संभालने वाले है। 

    आईपीएल (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन में केकेआर (KKR) ने भारतीय युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को 12.25 करोड़ रुपये में ख़रीदा था। वहीं, केकेआर ने उन्हें टीम का कप्तान बनाया है। टीम का कप्तान बनने के बाद श्रेयस अय्यर ने पहली बार मेगा ऑक्शन के बारे में बात की है। 

    हाल ही में श्रेयस अय्यर केकेआर के सोशल मीडिया चैनल पर लाइव आए। इस दौरान उन्होंने कहा कि, वह भले ही बाहर किसी को नहीं दिखा रहे थे, लेकिन मेगा ऑक्शन के दौरान वह अंदर से काफी बेचैन थे। 

    श्रेयस ने कहा, ‘मैं भी ऑक्शन देख रहा था। केकेआर ने शुरू से ही मुझ पर बोली लगाई, कुछ बड़ी फ्रेंचाइजी भी दौड़ में थीं। एक अच्छी होड़ देखने को मिल रही थी। टीम के सभी साथी अहमदाबाद में बायो-बबल में ऑक्शन देख रहे थे। हां, सच है कि मेरी धड़कने तेज चल रही थीं। मैं अपनी भावनाओं को रोक नहीं पा रहा था। मैं सभी के सामने ठीक दिखाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन अंदर ही अंदर से काफी बेचैन था।’

    श्रेयस अय्यर ने बताया, ‘मैं अब बहुत अलग मानसिकता के साथ आऊंगा। मैं अब अपने निर्णय लेने और कप्तानी कौशल के मामले में अधिक परिपक्व और अनुभवी हूं। टीम के प्रत्येक सदस्य के साथ काम करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। उस तालमेल का निर्माण करने का प्रयास होना चाहिए, जो वास्तव में टीम को एक अलग स्तर पर प्रदर्शन करने में मदद कर सके। मैं बस जिम्मेदारी से प्यार करने जा रहा हूं और मैं दबाव में कामयाब होता हूं।’

    श्रेयस ने आगे कहा, ‘आप जानते हैं मेरे लिए केकेआर परिवार का हिस्सा बनना बहुत गौरव की बात है। मैं वास्तव में उस काम की सराहना करना चाहता हूं जो अतीत में सभी महान खिलाड़ियों द्वारा किया गया है। मैं उसी नक्शेकदम पर चलना चाहूंगा, जिसे उन्होंने केकेआर के लिए बनाया है। निजी तौर पर मुझे लगता है कि मैं खिलाड़ियों का कप्तान हूं और एक ऐसा माहौल बनाना चाहता हूं जहां हर कोई बैठकर बस एक ही मकसद रखे कि खिताब जीतना है।’ 

    उन्होंने कोलकाता के कोच ब्रेंडन मैकुलम के बारे में कहा, ‘मैंने उनसे कई बार बातचीत की है। वह काफी शांत हैं और मैं उनके साथ काम करने को लेकर बेताब हूं। आने वाले साल में मैं उनके साथ सफल सीजन चाहता हूं।’

    बता दें कि, इससे पहले श्रेयस दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तानी संभाल चुके हैं। साल 2021 सीजन के बाद दिल्ली ने उन्हें रिलीज कर दिया। श्रेयस ने हाल में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया।