ipl 2022 The 'Gabbar' of the cricket world joined this special club of Virat Kohli, the second batsman to score 6000 runs in IPL

चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी ली।

    Loading

    -विनय कुमार

    आईपीएल के ताज़ा सीज़न के 38वें मुकाबले में बीते सोमवार, 25 अप्रैल को 15वें सीजन का 38वां मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स (CSK vs PBKS IPL 2022) के बीच भिड़ंत हुई। खेला जा रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स (PBKS) के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने इस मैच में 2 रन बनाते ही IPL के इतिहास का एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज़ करा लिया। अब वे क्रिकेट की दुनिया के महान बल्लेबाज़ और RCB के पूर्व कप्तान और मौजूदा बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) के खास क्लब में शामिल हो गए हैं। 

    यह इतिहास रचने वाले दूसरे बल्लेबाज

    चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs PBKS IPL 2022) के खिलाफ 2 रन बनाते ही क्रिक्रेट की दुनिया के गब्बर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के IPL में 6000 रन पूरे हो गए। IPL में इस आंकड़े को छूने वाले वे दूसरे बल्लेबाज हैं। इससे पहले यह कीर्तिमान सिर्फ RCB के पूर्व धांसू कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम था। विराट ने IPL में अब तक खेले मैचों में 6400 से ज्यादा रन बनाए हैं। यही नहीं, इस T20 मैच में 9 रन बनाते ही शिखर धवन (Shikhar Dhawan) T20 Cricket में 9000 या इससे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए।

    IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

    विराट कोहली (Virat Kohli): 6402

    शिखर धवन (Shikhar Dhawan): 6086*

    रोहित शर्मा (Rohit Sharma): 5764

    डेविड वॉर्नर (David Warner): 5663

    सुरेश रैना (Suresh Raina): 5528

    IPL के 200वें मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले रनबाज

    शिखर धवन (Shikhar Dhawan): 73*

    रोहित शर्मा (रोहित शर्मा): 68

    दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik): 40

    रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa): 30

    महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni): 28

    विराट कोहली (Virat Kohli): 5

    सुरेश रैना (Suresh Raina): 2

    रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja): बैटिंग नहीं की