ipl 2022 The third 'Soorma' to score more than 9 thousand runs in T20 cricket, 1000+ runs ahead of the other two third, know the records of the batsmen

विराट कोहली और रोहित शर्मा के T20 क्रिकेट खाते में 10 हज़र से ज्यादा रन दर्ज हैं।

    Loading

    -विनय कुमार

    पंजाब किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन (IPL) ने ताज़ा सीज़न IPL 2022 की 38 वीं भिड़ंत में खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जैसे ही 9 रन पूरे किए T20 Cricket की दुनिया में 9000 रन पूरे करने वाले दुनिया के बल्लेबाजों में फेहरिस्त में शामिल हो गए।

    CSK के खिलाफ धवन के 1000 रन

    यही नहीं IPL का इतिहास बताता है कि बीते सोमवार, 25 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ (CSK vs PBKS IPL 2022) शिखर धवन (PBKS vs Shikhar Dhawan) ने 59 गेंदों में 88 रनों की आतिशी और नाबाद पारी खेली। इस विस्फोटक पारी में उनके बल्ले से 9 चौके और 2 जानदार छक्के भी निकले। इस जबरदस्त पारी के दौरान शिखर धवन ने आईपीएल करियर में Chennai Super Kings (CSK) के खिलाफ़ अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए। गौरतलब है कि CSK  के खिलाफ इससे पहले कोई भी खिलाड़ी 1000 रन नहीं बना पाया है। इसके अलावा शिखर आईपीएल के 200वें मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी बन गए हैं। बीते सोमवार अपने आईपीएल करियर के 200वें मैच में उन्होंने 88 रन बनाए। आपको याद दिला दें कि उनसे पी IPL के 200वें मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम था। रोहित शर्मा ने अपने 200वें मैच में 68 रन बनाए थे।

    गौरतलब है कि, T20 Cricket में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) से पहले भारतीय खिलाड़ियों में विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ही इस मिसाल को अपने नाम कर पाए हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा के T20 क्रिकेट खाते में 10 हज़र से ज्यादा रन दर्ज हैं।

    T20 Cricket में 9 हजार रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज़

    1. विराट कोहली (Virat Kohli): 10392* रन
    2. रोहित शर्मा (Rohit Sharma): 10048* रन
    3. शिखर धवन (Shikhar Dhawan): 9004* रन