ipl-2022-will-always-love-and-miss-you-until-we-meet-again-rishabh-pant-posts-emotional-letter-for-his-father
File Photo

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट (Emotional Post) शेयर किया है।

    Loading

    नई दिल्ली: आईपीएल के 15 वें (IPL 15) सीजन की शुरुआत हो गई है। इस सीजन में हर टीम अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाना चाहती है। वही, आईपीएल की टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) भी इस बार एक अलग अंदाज़ में नज़र आ रही है। इसी दौरान दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान और भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने स्वर्गीय पिता (Father) राजेंद्र पंत को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। 

    हाल ही में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट (Emotional Post) शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने अपने पिता को याद करते हुए अपने दिल की बात कही है। पंत ने पिता को याद करते हुए पोस्ट में लिखा, ‘वह मुझसे बहुत प्यार करते थे कि मैं कौन था और मुझे स्वीकार कर लिया कि मैं कौन बनने का प्रयास कर रहा था। इसी वजह से पिताजी मजबूत हैं। उनकी ताकत हमें सुरक्षा का अहसास कराती है। अब जब आप स्वर्ग में हैं पिताजी, मुझे पता है कि आप मेरी रक्षा करना जारी रखेंगे। मेरे पिता होने के लिए धन्यवाद। जब तक हम दोबारा नहीं मिलेंगे, तब तक मैं आपको हमेशा प्यार और याद करता रहूंगा।’

     
     
     
     
     
    View this post on Instagram
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Rishabh Pant (@rishabpant)

    बता दें कि, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के करियर को यहां तक पहुंचाने में उनके पिता और उनके स्वर्गीय कोच तारक सिन्हा का अहम योगदान रहा है। ऋषभ के कोच तारक सिन्हा का साल 2021 में फेफड़ों के कैंसर के कारण निधन हो गया था। वहीं, ऋषभ के पिता का निधन साल 2017 में हुआ था। पंत के पिता का निधन हुए पांच साल हो गए हैं। 

    आईपीएल 2022 के शुरू होने से पहले, ऋषभ (Rishabh Pant) ने कहा था कि, उनके कोच तारक सिन्हा उनके पिता की तरह थे। पंत ने कहा था कि वो आज जहां भी है, इसके पीछे उनके पिता और उनके कोच हैं। पंत ने आगे कहा, ‘मैं वापस आकर उनसे मिलना चाहता था। मुझे वास्तव में अपने पिता की याद आती है। जब मेरे पिता मुझे छोड़कर गए थे, तब मैं क्रिकेट खेल रहा था। तारक सर मेरे दूसरे पिता की तरह थे। जब उन्होंने हमें छोड़ा तो मैं फिर से खेलने में व्यस्त था। ये लोग मुझे वहां तक ले गए, जहां मैं आज खड़ा हूं।’